बिहार चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है. हर दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में तीन रैलियों को संबोधित किया था. इसके जवाब में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. सबकी निगाहें इस पर रहेंगी कि मोदी हालिया दादरी हिंसा पर कुछ बोलते हैं या नहीं.
गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में तीन रैलियों को संबोधित किया. राहुल ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, मैंने जब से उनके लाखों के सूट पर सवाल उठाया उन्होंने सूट पहनना ही छोड़ दिया. दूसरी तरफ दादरी हिंसा के बाद से सभी दलों के नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है. विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर बयान देने की मांग की है. बीजेपी ने इस मांग को यह कहकर ठुकरा दिया कि प्रधानमंत्री का हर विषय पर बोलना जरूरी नहीं है.
नरेंद्र मोदी बिहार में अब तक 5 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. उनकी रैलियों में खूब भीड़ उमड़ी है. मोदी गुरुवार को 11 बजे मुंगेर पहुचेंगे. इसके बाद बेगूसराय में दिन के 1 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे मोदी नवादा में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी समस्तीपुर में दिन का आखिरी भाषण देंगे. मोदी इन रैलियों में क्या बोलते हैं इस पर पूरे विपक्ष की नजर होगी. बिहार चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यहां उनका मुकाबला उनके मुखर विरोधी नीतीश कुमार से है.