प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी भी शुरू कर दी. एक तरफ सोमवार को 10 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरी तरफ मोदी ने दो रैलियों को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि ये रैली नहीं रेला है, बिहार को जगाने का मेला है.
Ye rally nahi rela hai, poore Bihar ko jagaane ka mela hai-PM Modi in Bhabua #BiharPolls pic.twitter.com/Aa1ldKogug
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
मोदी ने कहा कि पहले मेरे मन की बात प्रोग्राम को रोकने के लिए डेलिगेशन के डेलिगेशन शिकायत लेकर पहुंचे. फिर यहां भभुआ में रैली रोकने की कोशिश की. फिर बोले- आप मेरी सभाओं पे रोक लगाओेगे? मैं मजदूर आदमी हूं, पैदल चल पड़ूंगा. गौरतलब है कि डीएम ने मोदी को इस रैली के लिए अनुमति देने से मना कर दिया था. फिर अनुमति मिलने के बाद महागठबंधन ने इसके प्रसारण पर रोक की मांग की थी.
Mere Mann ki Baat ke program ko rokne ke liye, delegation pe delegation complain karne ke liye bheje gaye-PM Modi pic.twitter.com/bFSudaGhTI
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
साजिश की बू आ रही है
मोदी ने कहा, मुझे भभुआ में साजिश की बू आ रही है. चुनाव आयोग को इस मामले को देखना चाहिए. मोदी ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने लज्जा को छोड़ दिया है, ऐसे लोगों के हाथ में बिहार जाना चाहिए क्या?
लालू-नीतीश पर भी साधा निशाना
मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक-दो काम v हों तो कोई बात नहीं. लेकिन जनता से धोखा करते हो तो जनता माफ नहीं करेगी. 25 साल तक बड़े भाई और छोटे भाई ने सरकार चलाई, लेकिन बिहार में बिजली पैदा करने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया. मोदी ने इससे पहले मोदी ने जहानाबाद में रैली को संबोधित किया.
लालू बोले- हारने के बाद इस्तीफा देंगे क्या मोदी?
पीएम मोदी की रैलियों पर कटाक्ष करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में मोदी बीजेपी का चेहरा हैं. बीते तीन महीनों से अपने सारे मंत्रियों और मशीनरी के साथ प्रचार कर रहे हैं. हारने के बाद वह इस्तीफा देंगे क्या?