scorecardresearch
 

मैं व्यक्तिगत तौर पर मोदी के खिलाफ नहीं: फारूक अब्दुल्ला

केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने पहले तो बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और अब वो कह रहे हैं कि व्यक्तिगत तौर पर उनका मोदी से कोई झगड़ा नहीं है. हालांकि अब्दुल्ला ने एक बार फिर कहा कि वो मोदी के जम्मू कश्मीर और मुस्लिमों को लेकर एजेंडे से चिंतित हैं.

Advertisement
X
फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला

नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार करने के बाद केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनका बीजेपी के पीएम उम्मीदवार से कोई निजी झगड़ा नहीं है. हालांकि उन्होंने मोदी के जम्मू-कश्मीर और मुस्लिमों को लेकर एजेंडे से चिंतित होने की बात दोहराई.

मोदी से नहीं कोई व्यक्तिगत झगड़ा...
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी क्या चाहते हैं? हम क्यों उनके खिलाफ हैं? हम व्यक्तिगत तौर पर उनके खिलाफ नहीं, उनके इरादे के खिलाफ हैं.' फारूक ने गंदेरबल जिले के कंगल में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'उनका (मोदी का) पहला इरादा अनुच्छेद 370 को खत्म करना है जो हमें (जम्मू कश्मीर को) विशेष दर्जा देता है.' श्रीनगर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म किया जाना जम्मू कश्मीर के लोगों को कभी भी स्वीकार्य नहीं होगा. नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने कहा, 'इसका (अनुच्छेद खत्म करने) मतलब है कि हमारा झंडा उतार दिया जाएगा, हमारा संविधान खत्म हो जाएगा और हम उनके दास हो जाएंगे.' जम्मू कश्मीर की जनता कभी इसे नहीं स्वीकारेगी.

... तो बढ़ जाएगी मुस्लिमों की चिंता
उन्होंने कहा कि मोदी के एजेंडे पर दूसरा मुद्दा, बीजेपी का समान नागरिक संहिता लागू करना है जो मुस्लिमों के लिए चिंता का कारण है. अब्दुल्ला ने कहा, 'दूसरा मुद्दा बेहद गंभीर है. वह शरिया कानून (मुस्लिम पर्सनल लॉ) को दरकिनार करना चाहते हैं और समान नागरिक संहिता लागू करना चाहते हैं जो हिंदू, मुस्लिम, सिख और हर किसी पर लागू होगा. यह मुस्लिमों को स्वीकार्य नहीं है.'

Advertisement

नेशनल कांफ्रेंस नेता ने लोगों से सांप्रदायिक ताकतों को हराने और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने को कहा. उन्होंने कहा, 'एक तरफ सांप्रदायिक ताकतें है और दूसरी तरफ जो उनका विरोध कर रहे हैं. अब यह आप पर है कि आप सांप्रदायिक ताकत या धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करना चाहते हैं.'

अब्दुल्ला ने रविवार को यह कह कर विवाद पैदा कर दिया था कि मोदी को वोट देने वालों को समुद्र में डूब जाना चाहिए. इसके बाद बीजेपी के साथ ही उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

Advertisement
Advertisement