बिहार चुनाव से पहले नेताओं की अजब-गजब बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करते एक विवादास्पद बयान दे दिया.
पप्पू यादव ने घोषणापत्र में वादा किया है कि गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को टीवी सेट दिए जाएंगे. आजतक से खास बातचीत में पप्पू ने इस ऐलान को जायज करार दिया है. उन्होंने कहा, 'गरीबों के पास मनोरंजन के लिए सिर्फ बीवी होती है, इसलिए मैं टीवी दे रहा हूं.'
बहरहाल, पप्पू यादव के बयान पर बवाल मचना तय है. समझा जा रहा है कि पप्पू यादव के घोषणापत्र के खिलाफ सियासी पार्टियां आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव आयोग भी जा सकती हैं.
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने जन अधिकार मोर्चा नाम से पार्टी बनाई है. बिहार चुनाव के लिए जन अधिकार मोर्चा, समाजवादी पार्टी, NCP, समरस समाज पार्टी, समाजवादी जनता दल और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मिलकर तीसरे मोर्चा का गठन किया है. यह गठबंधन सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जन अधिकार मोर्चा को 64 सीटें दी गई हैं.