scorecardresearch
 

शरद पवार का नरेंद्र मोदी पर तंज, कहा- आज तक किसी ने पीएम पद के लिए नहीं मांगा वोट

लोकसभा चुनाव के लिए प्रसारित हो रहे विज्ञापनों में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी लोगों से अपील करते नजर आरहे हैं कि 'कमल' को दिया गया हर वोट सीधा उन्हें मिलेगा. मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग वोट देकर देश की बागडोर उन्हें सौंपें. इसी विज्ञापन को आधार बनाते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मोदी पर हमला बोला है.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

लोकसभा चुनाव के लिए प्रसारित हो रहे विज्ञापनों में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि 'कमल' को दिया गया हर वोट सीधा उन्हें मिलेगा. मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग वोट देकर देश की बागडोर उन्हें सौंपें. इसी विज्ञापन को आधार बनाते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मोदी पर हमला बोला है.

शरद पवार ने कहा है कि 'पीएम पद के किसी भी उम्मीदवार ने आजतक खुद के लिए वोट नहीं मांगा'.

पवार ने मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संजय दीना पाटिल के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉक्टर मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्रियों को देखा है. इन लोगों ने कभी अपने लिए वोट नहीं मांगा. लेकिन एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने लिए वोट मांग रहे हैं.

गुजरात के विकास के लिए पहले के कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को श्रेय देते हुए पवार ने दावा किया कि मोदी के शासनकाल में राज्य में विकास दर गिर गई.

Advertisement
Advertisement