वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के नाम पर गंभीरता से विचार होने की अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी में किसी ने उनसे इस मुद्दे पर बात नहीं की है.
सिंह ने कहा, ‘मेरी पार्टी में किसी ने मुझसे वाराणसी में मोदी के खिलाफ मेरे लड़ने के विषय पर बात नहीं की है. यह संभवत: मीडिया के लिए बढ़िया खबर हो सकती है लेकिन जहां तक मेरी बात है तो अभी तक किसी ने मुझसे नहीं कहा है कि क्या मुझे वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए.’
कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि वह खुद को बहुत दिग्गज तो नहीं मानते लेकिन अगर पार्टी चाहे तो मोदी के खिलाफ वाराणसी समेत किसी भी लोकसभा सीट से उतरने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने यह भी दोहराया कि वह वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए जताई गयी इच्छा पर कायम हैं.