scorecardresearch
 

मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं: दलसानिया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक तथा गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के संगठन सचिव भीखू दलसानिया ने कहा है कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो गुजरात में उनके उत्तराधिकारी पर फैसला पार्टी नेतृत्व केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद ही करेगा.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक तथा गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के संगठन सचिव भीखू दलसानिया ने कहा है कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो गुजरात में उनके उत्तराधिकारी पर फैसला पार्टी नेतृत्व केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद ही करेगा.

भीखू दलसानिया ने कहा कि उत्तराधिकारी के नाम पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है. उन्‍होंने कहा कि इस सिलसिले में केवल मीडिया में ही अटकलें लगाई जा रही हैं.

उनसे जब पूछा गया कि यदि बीजेपी नेतृत्व उनसे कहता है, तो क्या वे स्वयं प्रभार लेने के इच्छुक हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका निर्वहन करने को मैं तैयार हूं.’

Advertisement
Advertisement