भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं वाराणसी किसी से चुनाव लड़ने नहीं बल्कि दिल जीतने जा रहा हूं. आप देखिएगा, मुस्लिम हमसे प्यार करने लगेंगे.
कुछ ऐसी ही बातें बुधवार को एएनआई को दिए इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहीं. मोदी ने मुसलमानों का दिल जीतने का दावा करते हुए कहा कि आप देखिएगा मुसलमान मुझसे मिलेंगे तो प्यार करने लगेंगे. मोदी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में आप देखिएगा बीजेपी-एनडीए की ही सरकार बनेगी.
महिला जासूसी कांड पर मोदी ने कहा कि महिलाओं के प्रति हो रहे ऐसे अपराध राष्ट्रीय शर्म हैं. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि राहुल महिला जासूसी कांड पर राजनीति ना करें. इससे हमारी इमेज पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. बकौल मोदी अब हमें मिलकर देश के रूप में काम करना होगा.
बीजेपी नेता ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की बत्ती गुल हो जाएगी. ऐसी हार कांग्रेस ने कभी देखी नहीं होगी.
दंगों पर टाल गए जवाब
गुजरात में 2002 के दंगों पर माफी मांगने के सवाल को टालते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनसे माफी मांगने के बारे में कहने से पहले कांग्रेस को पहले अपने पापों का लेखाजोखा देना चाहिए. गुजरात के सीएम से यह पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उन बयानों से सहमत है कि मोदी देश के लिए खतरा हैं. मोदी ने सवाल किया, 'क्या आप खतरे में हैं? मैंने 10 वर्ष के कार्यकाल में मनमोहन सिंह को इस तरह से बोलते नहीं सुना.'
इस बार 300 सीटें जीतेंगे
मोदी ने कहा कि वह पिछले 12 से 15 साल से मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की सेवा कर रहे हैं. अगर कोई खतरा होता तब गली मोहल्ले में रहने वालों को भी होता. मोदी लहर के बारे में एक सवाल के जवाब में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार ने कहा, 'बीजेपी की लहर है, मोदी लहर नहीं. मोदी पार्टी से बड़ा नहीं है.' उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए इस चुनाव में 300 सीटें जीतेगी.
आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को पसंद की सीट नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा, 'मैं सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं करता.'