कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर गुजरात के किसानों को 'बर्बाद' करने का आरोप लगाया.
आत्महत्या करने वाले किसानों के जिले यवतमाल में राहुल गांधी ने एक रैली में कहा कि नैनो कार परियोजना के लिए गुजरात सरकार ने 3 हजार किसानों की जमीन अधिगृहीत की. विदर्भ क्षेत्र के किसानों के बीच उन्होंने कहा, 'वे किसान बर्बाद हो गए. केवल 2 हजार किसानों को रोजगार मिला. यह विकास का मॉडल नहीं हो सकता.'
उन्होंने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इसके बावजूद कोई उनके बारे में नहीं सोचता है. कांग्रेस हमेशा से कृषक समुदाय के हित में काम करती आई है. उन्होंने कहा, 'औने-पौने भाव में किसानों की जमीन उद्योगपतियों के हाथों में जाने से बचाने के लिए कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण कानून बनाया. यह कांग्रेस ही है, जिसने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज को माफ किया.'
राहुल ने कहा, 'इसके बाद विपक्ष ने सवाल उठाया कि पैसे आएंगे कहां से. उन्होंने किसानों की मदद के लिए सरकारी खजाने खोले जाने पर असंतोष जाहिर किया, लेकिन उद्योगपतियों को सभी सुविधाएं दिए जाने पर कभी कोई संदेह जाहिर नहीं किया.'
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही भ्रष्टाचार से लड़ाई का हथियार साबित होने वाले सूचना का अधिकार और लोकपाल विधेयक लाया.