बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी कोलकाता रैली में जमकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
मोदी ने कहा कि दीदी यदि आप मुझे जेल में डालोगे तो मैं बांग्ला सीख जाऊंगा. दीदी आप भारत मां की सेवा करने लौटो. सत्ता आएगी और जाएगी. मोदी ने कहा कि आपसे यह उम्मीद नहीं थी. मोदी ने आज ममता बनर्जी की नाराजगी पर चुटकी लेते हुए कहा कि दीदी बार बार उन पर इतना नाराज हो रहीं हैं. क्या वह नहीं चाहतीं कि पश्चिम बंगाल में अच्छे दिन आएं. मोदी ने सवाल किया कि पश्चिम बंगाल में शेरनी के होने के बावजूद यह राज्य महिलाओं के खिलाफ अपराध के सर्वाधिक मामले वाले प्रदेशों में शामिल हैं.
मोदी का यह निशाना जाहिर तौर पर ममता बनर्जी की असली शेर वाली टिप्पणी पर था. प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार ने यहां एक रैली में कहा कि इन दिनों दीदी बहुत जल्दी नाराज हो जाती हैं. दीदी, इतना गुस्सा सही नहीं है. आप बीमार हो सकती हैं. मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके राज्य में बीजेपी को सीटें मिल जाएंगी.
उन्होंने कहा, अगर बंगाल में बीजेपी जीतती है तो क्या गलत है? क्या जीतने वाले बंगाल के नहीं होंगे. अगर अच्छे दिन आते हैं तो क्या यह बंगाल के लिए अच्छा नहीं होगा. मोदी ने दावा किया कि प. बंगाल की मुखिया एक महिला हैं लेकिन राज्य महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के मामले में काफी आगे है. उन्होंने कहा कि यहां दीदी का शासन है और दिल्ली में मां बेटे की सरकार है. क्या महिलाओं पर अत्याचार होने चाहिए? क्या कारण है? बंगाल महिलाओं पर अत्याचार के मामले में सबसे आगे है.