scorecardresearch
 

वाराणसी में बोले मुरली मनोहर जोशी, पता नहीं कौन सा पाप किया जो संसद में बैठता हूं?

वाराणसी में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी ने लोकसभा सीट को मची खींचतान पर अपना दर्द बयां किया.

Advertisement
X
मुरली मनोहर जोशी
मुरली मनोहर जोशी

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की वाराणसी सीट को लेकर बीजेपी के भीतर सियासी खींचतान मची है. बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के इस सीट से चुनाव लड़ने की उम्‍मीद है जबकि मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी को किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी है. वाराणसी में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जोशी ने अपना दर्द कुछ इस तरह बयां किया.

जोशी वाराणसी स्थित कन्हैयालाल स्मृति भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. इस दौरान जोशी न सिर्फ यहां के सांस्कृतिक रंग में रंगे, बल्कि उन्‍होंने होली गीत के साथ हनुमान चालीसा सुन सुकून के पल बिताए. हालांकि, इसके बाद भी उनका मन सियासत की दुनिया में गोते लगाता रहा.

संबोधन की बारी आई तो जोशी के मुंह से निकला, 'मैं तो विज्ञान का छात्र हूं और राजनीति में फंसा हूं. मैं जहां रहता हूं, आजकल वहां जो हवा चल रही है वो आप तक आती है या नहीं, पर बाबा भोलेनाथ तक अवश्य पहुंच जाती है. इस हवा के बाद जब संगीत भरी हवा में पहुंचता हूं तो लगता है कि इंसानो के बीच हूं. कभी सोचता हूं कि मैं बड़ा भागयशाली हूं जो प्रयाग (इलाहाबाद) में पैदा हुआ और काशी (वाराणसी) में रहने का मौका मिला. मगर कभी ये भी सोचता हूं कि कौन सा पाप किया हूं कि संसद में बैठता हूं. अगर आप मेरा उद्धार करते रहेंगे तो प्रभु सबकुछ ठीक कर देगा.'

Advertisement
Advertisement