प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दक्षित भारत के सुपरस्टार रजनीकांत से आज चेन्नई स्थित उनके आवास पर ‘निजी मुलाकात’ कर सकते हैं.
बीजेपी महासचिव एवं तमिलनाडु प्रभारी पी मुरलीधर राव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर कहा, ‘नरेंद्र मोदी सिने सुपरस्टार रजनीकांत से रविवार को चेन्नई स्थित उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.’ बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एक जनसभा को संबोधित करने के लिए चेन्नई में जाएंगे लेकिन उससे पहले वह शाम करीब पांच बजे रजनीकांत से ‘निजी मुलाकात’ करने के लिए उनके आवास जाएंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या इस मुलाकात का लोकसभा चुनाव पर कोई प्रभाव होगा, सूत्र ने कहा ‘यह एक निजी मुलाकात है’ लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ‘नरेंद्र मोदी और चुनाव को अलग नहीं किया जा सकता.’ बीजेपी नेताओं ने पूर्व में आशा जतायी थी कि पार्टी को रजनीकांत से कुछ सहयोग मिलेगा जिनका ना केवल तमिलनाडु बल्कि अन्य राज्यों में भी व्यापक प्रभाव है.
बीजेपी का तमिलनाडु की राजनीति में नाम मात्र का आधार रहा है लेकिन कई क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने के बाद वह इस बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.
गौरतलब है कि रजनीकांत के फैन्स उनसे राजनीतिक पार्टी बनाने का आग्रह करते रहे हैं. लोगों की दीवानगी के बावजूद उन्होंने अपना दायरा फिल्मों तक ही सीमित रखा. 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान रजनीकांत ने बीजेपी को वोट देने का ऐलान किया. लेकिन वह बीजेपी या किसी अन्य पार्टी से नहीं जुड़े. इसके बावजूद बीजेपी तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं जीत पाई. 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी बीजेपी ने रजनीकांत का समर्थन प्राप्त करने की भरपूर कोशिश की. 2008 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने उनसे मुलाकात भी की लेकिन वह उनका दिल नहीं जीत पाए.
अभी भी रजनीकांत बीजेपी से जुड़ने को लेकर अनिच्छुक नजर आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में मोदी की उनसे दोस्ताना मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
पिछले महीने जब उनसे सवाल किया गया था कि आने वाले लोकसभा चुनावों में क्या वह बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी या आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन करेंगे, इस पर रजनीकांत ने दो टूक कहा था, ‘नो पॉलिटिक्स.’
9 मई को रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादेयान’ भी रिलीज हो रही है. ऐसे में बताया जा रहा है कि वह किसी तरह का राजनीतिक बयान देने से परहेज करेंगे.