लोकसभा चुनाव के नतीजा आने से पहले ही बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के नाम रिकॉर्ड्स लड़ी सी लग गई है. पहले वडोदरा में मोदी ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की फिर उनके ट्वीट ने भी रिकॉर्ड बना डाला.
मोदी के शु्क्रवार को जैसे ही पहला ट्वीट किया इसे रीट्वीट करने की होड़ी लग गई. इस ट्वीट ने देश में किसी भी ट्वीट के रीट्वीट किए जाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
जब एनडीए चुनाव परिणामों में काफी आगे थी तो मोदी ने ट्वीट किया "India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।". देखते ही देखते यह ट्वीट 39,742 बार रीट्वीट कर दिया गया और इसे 21,692 लोगों से पसंद भी किया.
ट्वीटर इंडिया के अधिकृत अकाउंट ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि वाकई यह ट्वीट भारत में सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया. ट्विटर ने इन चुनावों में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उम्मीदवारों ने इसे प्रचार का सशक्त माध्यम बना दिया था. एक दिन पहले ट्विटर ने घोषणा की कि पहली जनवरी से 12 मई तक चुनाव से जुड़े 5 करोड़ 60 लाख ट्वीट किए जा चुके हैं.