scorecardresearch
 

'नमो' और 'रागा' ठीक कर रहे हैं सूजन, सिरदर्द और बुखार

नेताओं को तो अकसर आपने दूसरों से फायदा उठाते देखा ही होगा लेकिन नेताओं से अब लोग भी फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं. नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के ब्रांड नेम नमो और रागा को भुनाने के लिए दवाई कपनियों ने इसी नाम से दवाइयां भी बाजार में उतार दी है.

Advertisement
X
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

नेताओं को तो अकसर आपने दूसरों से फायदा उठाते देखा ही होगा लेकिन नेताओं से अब लोग भी फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं. नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के ब्रांड नेम नमो और रागा को भुनाने के लिए दवाई कपनियों ने इसी नाम से दवाइयां भी बाजार में उतार दी है.

सिरदर्द, कमर दर्द से लेकर बुखार तक. सबका इलाज है नमो और रागा के पास. मजे की बात ये है कि दवा कंपनी इन दवाइयों के बाजार में आते ही हाथों हाथ बिकने की बात भी कह रही है.

दवाई कंपनी आईसीआई हेल्थकेयर के डायरेक्टर विनीत जैन ने कहा - मार्किट में इन दवाइयों की जबरदस्त डिमांड है और लोग इसे हाथों हाथ खरीद रहे हैं. हमें लगा कि जब नेताओं के ये ब्रांड हिट हैं तो इस नाम की दवाई भी हिट होगी.

कमरदर्द और सूजन के लिए उतारी गई 'नमो' की भी सेल 3-4 हफ्ते में काफी बढ़ गई है. इन दवाइयों को खरीदने के लिए खासतौर से डॉक्टरों के प्रेसक्रिप्शन की भी जरूरत नहीं है. लगभग एक महीने पहले बाजार में उतारी गई ये नेता ब्रांड दवाइयां फिलहाल दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 7-8 जिलों में बिक रही है.

Advertisement
Advertisement