MCD के तीनों निगमों में खिलेगा 'कमल': Exit Poll
दिल्ली नगर निगम चुनाव के मतदान संपन्न हो गए हैं. कुल 272 में 270 सीटों के लिए वोट डाले गए. चुनाव संपन्न होते ही एग्जिट पोल में तीनों निगमों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है.इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी तीनों MCD में वापसी करती दिख रही है. जबकि केजरीवाल की AAP पार्टी 3 नंबर पर खिसक रही है. कांग्रेस के अच्छी खबर ये है कि वो सत्ता में भले न आए लेकिन दूसरे नंबर पर जगह बनाती दिख रही है.
X
- नई दिल्ली,
- 23 अप्रैल 2017,
- (अपडेटेड 23 अप्रैल 2017, 6:44 PM IST)