scorecardresearch
 

महिलाओं को शक्ति देने की नहीं, इज्जत देने की अधिक जरूरत: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि महिलाओं को आज शक्ति की नहीं, बल्कि इज्जत की अधिक जरूरत है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि महिलाओं को आज शक्ति की नहीं, बल्कि इज्जत की अधिक जरूरत है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं खंडवा से पार्टी प्रत्याशी अरुण यादव के समर्थन में आज यहां स्टेडियम पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं को आज शक्ति की नहीं, बल्कि इज्जत की अधिक जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में अपने प्रचार पोस्टरों में महिलाओं को शक्ति देने की बात कर रही है, लेकिन आज महिलाएं सशक्त हैं और उन्हें शक्ति नहीं, हर स्तर पर ‘इज्जत’ दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि बीजेपी महिलाओं को शक्ति की बात करती है, लेकिन गुजरात में एक महिला पर पूरी पुलिस नजर रख रही थी. राहुल गांधी ने कहा कि यदि बीजेपी सत्ता में आती है, तो यह देश कुछ पांच-छह अमीरों की मुट्ठी में चला जाएगा. उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस देश के आम आदमी के लिए काम करेगी और गरीबों को मुफ्त इलाज और दवा मुहैया कराएगी.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में व्यवसायियों को नाममात्र के दाम पर 45 हजार एकड़ जमीन दे दी गई है और इससे वहां गरीबों के हितों पर कुठाराघात किया गया है. इन व्यवसायियों का दस साल पहले कुल व्यवसाय मात्र तीन करोड़ रुपये का था, जो आज वह 40 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement