scorecardresearch
 

वडोदरा में पोस्‍टर पर बवाल, हिरासत में मधुसूदन मिस्‍त्री

वडोदरा में कांग्रेस उम्‍मीदवार मधुसूदन मिस्‍त्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मधुसूदन मिस्‍त्री ने गुरुवार को जबरन नरेंद्र मोदी के पोस्‍टर पर अपना पोस्‍टर लगाने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
कांग्रेस उम्‍मीदवार मधुसूदन मिस्‍त्री गिरफ्तार
कांग्रेस उम्‍मीदवार मधुसूदन मिस्‍त्री गिरफ्तार

वडोदरा में कांग्रेस उम्‍मीदवार मधुसूदन मिस्‍त्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मधुसूदन मिस्‍त्री ने गुरुवार को जबरन नरेंद्र मोदी के पोस्‍टर पर अपना पोस्‍टर लगाने की कोशिश की थी. मधुसूदन ने बीजेपी पर पोस्‍टर के लिए जगह न मिलने का आरोप लगाया है.

वडोदरा में कांग्रेस के पोस्‍टर को लेकर बवाल मच गया है. मधुसूदन वडोदरा के बीच रास्‍ते में बिजली के पोल पर लगे नरेंद्र मोदी के पोस्‍टर के ऊपर अपना पोस्‍टर चिपका दिया. मिस्‍त्री यहां बड़ी संख्‍या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे. इसके थोड़ी देर के बाद ही वहां हंगामा शुरू हो गया और पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया.

मधुसूदन ने कहा, 'हमारे साथ पक्षपात हो रहा है. हम पिछले चार दिन से नगर निगम से पोस्‍टर लगाने के लिए जगह मांग रहे थे. चुनाव आयोग ने हमें पोस्‍टर लगाने की जगह नहीं दी. हमने पोस्‍टर लगाने के लिए जगह मांगी थी.'

वहीं इस पूरे बवाल पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेस ने बवाल किया है. पोस्‍टर क्‍या लोगों के दिल में भी कांग्रेस की कोई जगह नहीं है.

Advertisement

उललेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उप्र के वाराणसी के साथ ही वडोदरा की सीट से भी मैदान में हैं. इस में कोई दो राय नहीं है कि वाराणसी के साथ-साथ अब देश और दुनिया कि निगाहें वडोदरा पर टिकी हुई है. हालांकि मोदी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी गुजरात के राज्यसभा के सांसद मधुसुदन मिस्त्री को मैदान में उतार दिया है.

Advertisement
Advertisement