बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर की चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने सुशासन और विकास की बात की.
गुजरात के विकास को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो गुजरात भूकंप की तबाही से जूझ रहा था. लेकिन आज कच्छ देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले जिलों में से एक है. खेती और आम के निर्यात में कच्छ ने मिसाल कायम की है. अगर कच्छ विकास के मामले में मिसाल बन सकता है तो बाड़मेर क्यों नहीं?.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया. मैं आपकी आंखों में धूल नहीं झोंकना चाहता. लेकिन मैं जानता हूं कि आप कितनी मेहनत करते है. आपके लिए पानी का क्या मोल है. इसलिए हम नदियों को जोड़ना चाहते है ताकि अटल जी के सपनों को पूरा किया जा सके. बाड़मेर में गैस और पेट्रोलियम का प्रचुर भंडार है. देश के लिए यह वरदान बन सकता है. पानी, गैस और पेट्रोल इस जमीन को भारत का गौरव बना सकते है.
उन्होंने कहा कि अमृतसर में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ बैंक अकाउंट की जानकारी ना देने का मामला दर्ज किया गया है. सवाल उठता है कि क्या उनके परिवार को जिनेवा में अकाउंट है. अमरिंदर सिंह से यह सवाल पूछा जाना चाहिए. मैं अधिकारियों से इसकी जांच करने की अपील करता हूं. कांग्रेस को बताना चाहिए उनका पूर्व सीएम पाक साफ है और अगर कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकती तो उसे बताना चाहिए वो पैसा कहां रखा है और यह क्यों छुपाया गया. अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो 16 मई के बाद आने वाली सरकार जनता के सामने सारा सच लाएगी.
मोदी ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति इस देश को कमजोर बना रही है. बांग्लादेशी राजस्थान आते है और भागकर पाकिस्तान चले जाते हैं. हमारी सरकार आई तो इस समस्या से निपटा जाएगा. वहीं राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा शहजादे यहां आए थे और धूम मूवी की बात कर रहे थे. मुझे लगता है कि वे गोपालगढ़ में हिस्ट्रीशीटर के साथ मोटरसाइकिल रेस की बात कर रहे थे.
मोदी का कहना था कि गुजरात में हमने सोलर पॉवर के क्षेत्र में काम किया लेकिन राजस्थान में गहलोत ने सिर्फ दामाद पॉवर के लिए काम किया. कांग्रेस चुनावी लड़ाई हार चुकी है और अब गलत तरीके आजमा रही है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि बाड़मेर में कमल खिलेगा. पिछले दस सालों में मोदी को घेरने के लिए सभी एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया. ऐसी कोशिशें करते रहो देश की जनता तुम्हें सबक सिखाएंगी.