लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. अब तक के रुझानों में एनडीए 300 पार भी नहीं कर पाई है. पिछले चार घंटे के ट्रेंड्स में बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए 290-295 सीटों के बीच झूल रहा है. इंडिया गठबंधन की पार्टियां बीते दो चुनावों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं. इस बीच एग्जिट पोल सवालों के घेरे में आ गया है, जिसने एनडीए को '400 पार' का अनुमान लगाया था.
चाणक्य और सीएनएक्स ने भी एनडीए को 400 सीटों का आंकड़ा पार करने का अनुमान लगाया था. टॉप पांच एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की गई कि विपक्षी दल इंडिया को 96 से 182 सीटें मिलेंगी. जहां तक इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का सवाल है, तो एग्जिट पोल में एनडीए के 361-401 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था.
यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजों का N फैक्टर... नायडू-नीतीश पर निर्भर रहेगी नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी!
वहीं इंडिया गठबंधन के 131 से 166 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था. अन्य पार्टियों को दस सीटें दी गई थी. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में एनडीए को अच्छी-खासी सीटें दी गई थी, जहां बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन बड़े नुकसान में है.
एग्जिट पोल में किसको दी गई कितनी सीटें?
सीटों के लिहाज से तीन राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल बड़े राज्यों में शामिल हैं. एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को यहां बेहतरीन जीत का अनुमान लगाया गया था. अब एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने विस्तार से बताया है कि आखिर उनसे और उनकी टीम से कहां गलती हुई.
जब छलक पड़े प्रदीप गुप्ता के आंसू
Watch the moment when Axis My India chief @PradeepGuptaAMI broke down.
— IndiaToday (@IndiaToday) June 4, 2024
Watch Live: https://t.co/BFPUOaBn3X#ResultsonIndiaToday #ElectionsResults | @RahulKanwal @PreetiChoudhry @sardesairajdeep pic.twitter.com/jrUauZzJ1p
प्रदीप गुप्ता कहते हैं कि हमने एनडीए के लिए कम से कम 361 सीटों का अनुमान लगाया था, लेकिन 04.30 बजे तक के रुझानों में एनडीए को 295 सीटें मिल रही हैं, जो कि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुमान से 66 सीटें कम हैं.
तीन राज्यों में क्या हैं रुझान?
1. प्रदीप गुप्ता कहते हैं कि एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी को उत्तर प्रदेश में कम से कम 67 सीटों मिलनी चाहिए थी, जहां रुझानों में पार्टी को 37 सीटें मिल रही हैं, जो कि अनुमान से 30 सीटें कम हैं.
2. पश्चिम बंगाल को लेकर एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया था कि बीजेपी को राज्य में 26-31 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन प्रदीप ने बताया कि यहां रुझानों में बीजेपी को 11 सीटें मिल रही हैं, जो अनुमान से 15 सीटें कम हैं.
3. महाराष्ट्र को लेकर एग्जिट पोल में अनुमान था कि एनडीए को 28 सीटें मिल सकती हैं और इंडिया गठबंधन को 20 सीटें दी गई थी, जहां अनुमान से एनडीए आठ सीटें कम हासिल कर रही हैं.
एग्जिट पोल के मुकाबले एनडीए को 60 सीटों का नुकसान
प्रदीप गुप्ता मानते हैं कि अगर देखा जाए तो तीन राज्यों (उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र) में एग्जिट पोल के अनुमान के हिसाब से एनडीए को 60 सीटें कम मिल रही हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि इन तीन राज्यों में एग्जिट पोल के अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इन राज्यों में दलित मतदाताओं ने निर्णायक भूमिका अदा की है.
इन राज्यों के एग्जिट पोल को प्रदीप गुप्ता ने बताया सही
प्रदीप गुप्ता ने कहा कि बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के एग्जिट पोल के अनुमान प्लस-माइनस के साथ सही साबित हुए हैं. हालांकि, दक्षिणी राज्य कर्नाटक में एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 28 में 20-25 सीटें मिल सकती हैं लेकिन यहां एनडीए को 18 सीटें मिल रही है और इंडिया गठबंधन 10 सीटों पर बढ़त में है.
प्रदीप गुप्ता ने कहा कि चार विधानसभा चुनावों (अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा) में एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव की बात करें तो वहां हमारे अनुमान गलत हुए लेकिन एनडीए सरकार बनाएगी.