scorecardresearch
 

LJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सूरजभान के भाई को टिकट

एनडीए की घटक लोक जनशक्ति‍ पार्टी ने बिहार चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सोमवार को जारी कर दी है. पार्टी नेता चिराग पासवान ने जिन 9 सीटों पर प्रत्याशि‍यों की सूची जारी की है, उसमें जीतन राम मांझी के दावे वाली चकई सीट भी शामिल है. पार्टी जल्द ही बाकी बचे 19 सीटों पर ऐलान भी करेगी.

Advertisement
X
एलजेपी नेता चिराग पासवान
एलजेपी नेता चिराग पासवान

एनडीए की घटक लोक जनशक्ति‍ पार्टी ने बिहार चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सोमवार को जारी कर दी है. पार्टी नेता चिराग पासवान ने जिन 9 सीटों पर प्रत्याशि‍यों की सूची जारी की है, उसमें जीतन राम मांझी के दावे वाली चकई सीट भी शामिल है. पार्टी जल्द ही बाकी बचे 19 सीटों पर ऐलान भी करेगी.

दूसरी सूची के मुताबिक, एलजेपी ने चकई सीट से उम्‍मीदवार उतारते हुए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुमित सिंह का पत्‍ता काट दिया है. उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए सीट बंटवारे की माथापच्ची पर चिराग ने कहा, 'दो सीटों पर हमारी दावेदारी थी, लेकिन बीच का रास्ता यही निकला कि जमुई की सीट मांझी को मिले. इसी पर सहमति बनी.'

'यह घर का मामला है'
अपने जीजा अनिल कुमार साधु के बगावती तेवर पर चिराग ने कहा कि यह घर का मामला है और इस पर सार्वजनिक टिप्पणी का कोई औचित्य नहीं बनता. चिराग ने कहा , 'वो मुझसे बड़े हैं. उनका पूरा हक है मुझे डांटने का. उनसे घर के बड़े सदस्य बातचीत करेंगे.' चिराग ने कहा कि सांसद रामा सिंह का मामला पार्टी का मामला है.

एलजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट-
1) बछवाड़ा- अरविंद कुमार सिंह

Advertisement

2) कहलगांव- नीरज मंडल

3) बेलदौर- मिथलेश कुमार निशाद

4) चकई- विजय सिंह

5) साहेबपुर कमाल- मोहम्मद असलम

6) वारिशनगर- चंद्रश्वर राय यादव

7) अटारी- अरविंद सिंह

8) मोकामा- कन्हैया सिंह (सूरजभान सिंह के भाई)

9) कुचायकोट- कपिल पांडेय

Advertisement
Advertisement