scorecardresearch
 
Advertisement

कोई भी व्यक्ति जिसने देश को लूटा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा-PM मोदी

aajtak.in | 27 जनवरी 2019, 5:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. जिसके तहत वो सबसे पहले रविवार को तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे. यहां उन्होंने एम्स का शिलान्यास किया. दो दिनों के दौरे में पीएम मोदी केरल और तमिलनाडु के लोगों को कई योजनाओं की सौगात देंगे.

4:07 PM (6 वर्ष पहले)

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तेजी से बढ़ा रही सरकार-पीएम मोदी

Posted by :- ravikant singh
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सीएनजी जैसे स्वच्छ इंधन को बढ़ावा देकर सरकार देश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है. सीजीडी की 10वीं बोली लगते ही देश के 400 जिलों में पाइप गैस के लिए काम शुरू हो जाएगा.
4:00 PM (6 वर्ष पहले)

6 करोड़ गरीबों को मिले LPG कनेक्शनः PM

Posted by :- ravikant singh
प्रधानमंत्री ने कहा, उज्ज्वला स्कीम के तहत मई 2016 से अब तक गरीबों को 6 करोड़ से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं. 'गिव इट अप' स्कीम के अंतर्गत 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी छोड़ी है.
3:54 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



3:54 PM (6 वर्ष पहले)

रिफाइनरी हब बनता जा रहा भारत-पीएम मोदी

Posted by :- ravikant singh
भारत एशिया में दूसरा सबसे बड़ा तेल रिफाइनरी देश है. अपनी मांगों से ज्यादा तेल की रिफाइनिंग कर भारत दुनिया में रिफानरी हब बनता जा रहा है-पीएम मोदी

Advertisement
3:52 PM (6 वर्ष पहले)

सरकार ने कच्चे तेल का आयात कम किया-पीएम मोदी

Posted by :- ravikant singh
कच्चे तेल का आयात कम करने के लिए सरकार ने 10 फीसदी तेल आयात को घटाया है और विदेशी मुद्रा की बचत की है-पीएम मोदी
3:49 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh
प्रधानमंत्री ने कहा, इस रिफाइनरी प्लांट के विस्तार में जो श्रमिक दिन-रात लगे रहे, मैं उनके सामने सिर नवाता हूं. मुझे बताया गया कि प्रोजेक्ट के अंतिम दिनों में तकरीबन 20 हजार श्रमिक लगे रहे. कई अर्थों में ये श्रमिक ही इस प्रोजेक्ट के असली हीरो हैं.

3:45 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



3:45 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh
पहल स्कीम के तहत 23 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को फायदा मिला है. पहल ने फर्जी, मल्टीपल और बंद अकाउंट पहचानने में काफी मदद की है-पीएम मोदी

3:42 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



Advertisement
3:42 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh
कोच्चि रिफाइनरी ने केरल और आसपास के सटे कई प्रदेशों में एलपीजी जैसे स्वच्छ इंधन के प्रति लोगों को जागरूक किया है-पीएम मोदी

3:37 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh
कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिफाइनरी एक्सपेंसन
कॉमप्लेक्स और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में मॉन्डेड स्टोरेज वेसेल प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया.
3:31 PM (6 वर्ष पहले)

यहां सुनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण

Posted by :- ravikant singh
3:19 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



1:24 PM (6 वर्ष पहले)

देश को लूटने वाले नहीं बचेंगे: पीएम मोदी

Posted by :- Ajit Tiwari
केंद्र सरकार देश को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है. कोई भी व्यक्ति जिसने देश को धोखा दिया है या लूटा है, उसे नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आपसे एक और मुद्दे पर बात करना चाहता हूं. यह देवेंद्र कुला वेल्लार समुदाय से संबंधित है और न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके लिए अवसर प्रदान करता है. आपको यह जानकर खुशी होगी कि इसके संबंध में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. मैं समुदाय को विश्वास दिलाता हूं कि न्याय किया जाएगा, यह सामाजिक सद्भाव का विषय है और हम सभी न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं.पीएम ने कहा, 'मैं मदुरै के लोगों और तमिलनाडु के युवाओं से कहना चाहता हूं कि नकारात्मक ताकतों को नकारें.'
Advertisement
1:14 PM (6 वर्ष पहले)

कुछ लोग अपने स्वार्थों के लिए बना रहे अविश्वास का माहौल: पीएम

Posted by :- Ajit Tiwari
पीएम मोदी ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तमिलनाडु में कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए संदेह और अविश्वास का माहौल बनाया जा रहा है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसी नकारात्मकता के खिलाफ सतर्क रहें.' आरक्षण कानून पर पीएम मोदी ने कहा, 'हाल ही में हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10% आरक्षण देने का फैसला किया है. यह निर्णय इस तरह लिया गया है, जिससे पहले से ही आरक्षण का लाभ उठा रहे दलितों, आदिवासियों और ओबीसी पर कोई प्रभाव न पड़े.'
1:14 PM (6 वर्ष पहले)

टी-18 विकसित करने का श्रेय तमिलनाडु को: पीएम मोदी

Posted by :- Ajit Tiwari
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार बंदरगाहों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसी कड़ी में तूतीकोरिन पोर्ट, तमिलनाडु के आर्थिक विकास के एक इंजन की तरह है. साथ ही पीएम ने कहा कि पहली हाई स्पीड ट्रेन टी-18 विकसित करने का श्रेय भी तमिलनाडु को जाता है. आने वाले समय में टी -18 पूरे देश में हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
1:01 PM (6 वर्ष पहले)

50 वर्षों में जो काम न हो सका उसे हमारी सरकार ने शुरू किया: PM

Posted by :- Ajit Tiwari
ग्रामीण स्वच्छता 2014 में 38% से बढ़कर 98% हो गई है. हमने पिछले 4 वर्षों में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए हैं, जिनमें से 47 लाख अकेले तमिलनाडु में बनाए गए हैं. हम राजमार्गों, जलमार्गों, वायुमार्गों और आई-वे सहित कनेक्टिविटी के विभिन्न रूपों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. पिछले 4.5 वर्षों में, राजमार्ग निर्माण की गति दोगुनी हो गई है. वर्षों से लंबित परियोजनाओं की गति बढ़ाई गई है. रामेश्वरम और पेम्बन के बीच की कड़ी से आप सभी वाकिफ हैं, जिसे 1964 में हटा दिया गया था. पिछले 50 वर्षों से इसे फिर से स्थापित करने की मांग की जा रही थी. हमने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है.
12:58 PM (6 वर्ष पहले)

'हमारा उद्देश्य- सभी को मिले विकास का फायदा'

Posted by :- Ajit Tiwari
पीएम ने कहा कि प्राचीन शहर मदुरै के प्रति सम्मान अर्पित करता हूं. हजारों सालों से, मदुरै तमिल संगम की जगह रही है. यह तीर्थ यात्रा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. हम गरीब और मध्यम वर्ग के जीवनयापन में सुधार लाने के लिए काम कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास का फल समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे.
12:51 PM (6 वर्ष पहले)

एमडीएमके ने मोदी को दिखाए काले झंडे

Posted by :- Ajit Tiwari
तमिलनाडु-केरल के दौरे पर पीएम मोदी का सियासी विरोध देखने को मिला. मदुरै में एमडीएमके समर्थकों ने नारेबाजी की और पीएम को काले झंडे दिखाए. इस दौरान एमडीएमके कार्यकर्ताओं ने पीएम के समक्ष काले गुब्बारे भी लहराए.
Advertisement
12:38 PM (6 वर्ष पहले)

आयुष्मान भारत एक बड़ी शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत की शुरुआत एक बड़ा कदम है. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में प्रयास करता है. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि राज्य सरकार टीबी मुक्त चेन्नई की पहल को बढ़ा रही है और 2023 तक राज्य में टीबी को खत्म करने की कोशिश कर रही है.


12:33 PM (6 वर्ष पहले)

मिशन इन्द्रधनुष ने मिसाल कायम की

Posted by :- Ajit Tiwari
पीएम ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष जिस गति और पैमाने पर काम कर रहा है, स्वास्थ्य के क्षेत्र एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और प्रधानमंत्री मातृ मित्र अभियान सुरक्षित गर्भावस्था को एक जन आंदोलन बना रहा है.


12:28 PM (6 वर्ष पहले)

सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करने पर मुझे खुशी हुई

Posted by :- Ajit Tiwari
एनडीए सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को बहुत प्राथमिकता दे रही है. ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें और इलाज सस्ता हो. इसी कड़ी में आज मैं मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन करने पर मुझे खुशी हुई.
12:26 PM (6 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य क्षेत्र एनडीए के लिए सर्वप्रथम मुद्दा

Posted by :- Ajit Tiwari
एनडीए सरकार के लिए लोगों का स्वास्थ्य सबसे पहले है. यही कारण है कि यहां AIIMS की आधारशिला रखी गई है. 2015-16 के बजट में ही तमिलनाडु में एम्स को मंजूरी दी गई थी. 200 एकड़ की जमीन में बनने वाले AIIMS पर करीब 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी.
12:22 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने AIIMS की आधारशिला रखी

Posted by :- Ajit Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरै में AIIMS की आधारशिला रखी. साथ ही उन्होंने तंजावुर और तिरुनेलवेली के मेडिकल कॉलेजों में सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉकों का उद्घाटन भी किया.
Advertisement
12:17 PM (6 वर्ष पहले)

मदुरै पहुंचे पीएम, गवर्नर और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Posted by :- Ajit Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु और केरल के दो दिन के दौरे पर मदुरै एयरपोर्ट पहुंचे. यहां राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित उनका स्वागत किया. इस दौरान वहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर थंबीदुरई, उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मौजूद रहे.



Advertisement
Advertisement