बिहारशरीफ में अजय देवगन की रैली में हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बिहार के बिहारशरीफ में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की रैली में जमकर हंगामा हुआ है. अजय देवगन बीजेपी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए गए थे. अजय देवगन के रैली में पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई जिस कारण उन्हें उसी समय चॉपर से वापस भेज दिया गया.
बिहार के बिहारशरीफ में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की
रैली में जमकर हंगामा हुआ है. अजय देवगन बीजेपी के उम्मीदवार के प्रचार के
लिए गए थे. अजय देवगन के रैली में पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई जिस कारण
उन्हें उसी समय चॉपर से वापस भेज दिया गया.
Ruckus at BJP's rally in Bihar Sharif, Nalanda after Ajay Devgan failed to attend the event; lathi charge by police pic.twitter.com/m829dtPkNE
इसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और कुर्सियां फेंकने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें कई लोग घायल हो गए. इसके बाद भीड़ ने भी पुलिसवालों पर हमला बोलते हुए पथराव शुरू कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Ruckus at BJP's rally in Bihar Sharif, Nalanda after Ajay Devgan failed to attend the event; lathi charge by police pic.twitter.com/Kl4ufTRdYl