दादरी कांड पर जहां एक ओर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है, वहीं इसके साथ ही वह विपक्ष के निशाने पर भी आ गए हैं. दादरी की घटना पर पीएम के दुख जताने को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने आड़े हाथों लिया है. लालू ने कहा कि ये कोई तरीका नहीं होता कि पहले पीट दें, मार दें और फिर सॉरी कह दें.
प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने कहा, 'चुप्पी तोड़ा है? क्या चुप्पी तोड़ा है. माने तुमको हम मार दें, पीट दें और कहें सॉरी. माने ई कोई तरीका है क्या? चुप्पी तोड़ा है.'
आरजेडी प्रमुख ने एक बार फिर बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री पर बातों से पलटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'ये सब बीजेपी, आरएसएस, मोदी हो या कोई हो, शाम को बोलेगा अ सवेरे बदल जाता है सब.'
गौरतलब है कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादरी की घटना को दुखद करार दिया है. इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि ये काफी दुखद घटना है और बीजेपी इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करती.