आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने संकेत दिया है कि दिल्ली में नयी सरकार बनाने के बारे में फैसला रविवार रात या सोमवार सुबह तक कर लिया जाएगा. केजरीवाल ने पार्टी को सरकार बनाने के मुद्दे पर मिल रहे जनता के जवाब के बारे में एक सवाल पर कहा, ‘संभवत: रविवार रात या शनिवार सुबह तक.’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह घोषणापत्र पर अमल करने में कामयाब होंगे, केजरीवाल ने कहा कि पार्टी घोषणापत्र के वायदों को पूरा करेगी जो विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद तैयार किया गया था. यह उल्लेख करते हुए कि पार्टी को सरकार बनाने के मुद्दे पर जनता के साथ कुछ और बैठकें करनी हैं, आप नेता ने कहा कि सरकार गठन के प्रत्येक कदम पर जनता की राय ली जा रही है.
कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इतिहास रचा गया है. अब सभी पार्टियां जनता से डरने लगी है. आम आदमी सभी पार्टियों पर भारी पड़ेगी. उन्होंने कहा, 'राजनीति का मतलब देश की सेवा करना होता है. बीजेपी और कांग्रेस वाले राजनीति नहीं दलाली कर रहे हैं. आज जनता खुद को बहुत शक्तिशाली महसूस कर रही है. एक चाय की दुकान पर भी चर्चा है कि सरकार बननी चाहिए या नहीं. इससे पहले तो पार्टियां का हिसाब होता था कि वोट डाल दिया अब घर बैठो.'
आज तक से खास मुलाकात में दिए सरकार बनाने के संकेत
आज तक से खास मुलाकात में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के इरादों का खुलासा किया और उन्होंने दिल्ली में सरकार बनाने के संकेत दिए. बातचीत में उन्होंने कहा कि आम आदमी सभी पार्टियों पर भारी पड़ेगी. उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने पर प्रशासन के लिए हम एक्सपर्ट की मदद लेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चलाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है.
उन्होंने कहा कि विधायक दल ही सीएम चुनेगा. 29 दिसंबर को को जन लोकपाल पास होना मुमकिन नहीं है.'