उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से दूसरी बार नाता तोड़ लिया है. कल्याण सिंह ने अपना इस्तीफा लालकृष्ण आडवाणी को फैक्स के जरिये भेज दिया है.
एक प्रेस कांफ्रेंस में कल्याण सिंह ने कहा कि मैं कोई नई पार्टी नहीं बनाने जा रहा हूं. कल्याण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर मुझसे कोई बातचीत नहीं की गई.
उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने बेटे के लिए टिकट की मांग नहीं की. कल्याण सिंह ने कहा कि मुझे अब भाजपा में रहने से घुटन महसूस हो रही थी. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में कोई सम्मान नहीं मिलता है.