बिहार चुनाव से पहले उन पार्टियों के बीच भी बदजुबानी शुरू हो गई है, जो पहले जनता परिवार के नाम पर एकजुट होने का दम भर रही थीं. JDU ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में बनने वाले तीसरे मोर्चे को 'शिखंडी, जयचंद और मीर जाफर' की फौज कहा है.
JDU प्रवक्ता अजय आलोक ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी 'शिखंडी' और 'जयचंद' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. वार-पलटवार के दौरान इस तरह के जुबानी हमले आने वाले दिनों में और तेज हो सकते हैं.
गौरतलब है कि बिहार में JDU, RJD और कांग्रेस, तीनों महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं. पहले सपा भी इस महागठबंधन का हिस्सा थी, पर कम सीटें मिलने से नाराज होकर वह महागठबंधन से बाहर हो गई. सपा ने बिहार में समाजवादी जनता दल- जनतांत्रिक (SJDJ), NCP और पीए संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ तीसरे मोर्चे के रूप में एक विकल्प पेश करने का ऐलान किया है.