झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में से पहले चरण के चुनाव के तहत कुल 61.92 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को नुकसान पहुंचाने की छिटपुट घटनाएं हुईं. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘वोट प्रतिशत बाद में अद्यतन किया जा सकता है.’
पलामू के निर्वाचन अधिकारी के एन झा ने कहा कि छत्तरपुर विधानसभा सीट के बूथ नम्बर 191 और 192 पर मामूली विवाद में ईवीएम मशीनों को नुकसान पहुंचाया गया. इन दोनों बूथों पर मतदान रद्द कर दिया गया है. आयोग के सूत्रों ने बताया कि बाकी बचे माओवाद प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने बताया कि विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण में शांतिपूर्ण ढंग से कुल 61.92 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य में किसी भी इलाके से किसी तरह की हिंसा की बड़ी खबर नहीं मिली है. राज्य के जिन इलाकों में आज मतदान हुआ वहां के दूर दराज के इलाकों से अभी भी मतदान का विस्तृत विवरण आ रहा है जिससे मतदान का अंतिम प्रतिशत और अधिक होने की संभावना है.
पहले चरण के तहत आज जिन 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ उनमें चतरा (सुरक्षित), गुमला(सुरक्षित), बिशुनपुर(सुरक्षित), लोहरदगा(सुरक्षित), मनिका(सुरक्षित), लातेहार(सुरक्षित), पांकी और डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर(सुरक्षित), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं. जाजोरिया ने बताया कि चतरा में 53.85 प्रतिशत, गुमला में 58 प्रतिशत, बिशुनपुर में 59 प्रतिशत, लोहरदगा में 63 प्रतिशत, मनिका में 58 प्रतिशत और लातेहार में 60 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि इनके अलावा पांकी में 63 प्रतिशत, डाल्टनगंज में 65.27 प्रतिशत, विश्रामपुर में 62 प्रतिशत, छतरपुर में 60 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 67.3 प्रतिशत, गढ़वा में 64.28 प्रतिशत और सर्वाधिक 69.6 प्रतिशत मतदान भवनाथपुर में रिकार्ड किया गया.
उन्होंने बताया कि राज्य में पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान का कार्य संपन्न हुआ. सिर्फ छतरपुर में दो बूथों पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव के बाद वहां फिर से मतदान कराने का निर्णय किया गया है. इससे पहले आज सुबह मतदान प्रारंभ होने से पहले ही सुरक्षा बलों ने डाल्टनगंज में हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरिहरगंज में सड़क में नक्सलियों द्वारा दबायी गयी आइईडी बरामद कर एक बड़ी दुर्घटना को टालने में सफलता प्राप्त की थी. दूसरे चरण के तहत 20 सीटों के लिए मतदान दो दिसम्बर को होगा. तीसरे चरण के तहत 17 सीटों के लिए मतदान नौ दिसम्बर, चौथे चरण के तहत 15 सीटों के लिए मतदान 14 दिसम्बर और पांचवें और अंतिम चरण के तहत 16 सीटों के लिए मतदान 20 दिसम्बर को होगा. मतगणना 23 दिसम्बर को होगी. बिहार से काटकर 15 नवम्बर 2000 को गठन के बाद झारखंड में यह तीसरा विधानसभा चुनाव है.
मंगलवार के मतदान में कई स्थानीय क्षत्रपों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया. इनमे कांग्रेस और RJD के प्रदेश-अध्यक्ष समेत राज्य के कई विधायक भी हैं. कुल मिलाकर 10 विधायक, एक मंत्री, 6 पूर्व मंत्री और 2 प्रदेश अध्यक्षों के भाग्य का फैसला 23 दिसंबर को होगा. इनमें कांग्रेस के सुखदेव भगत, RJD के गिरिनाथ सिंह, कांग्रेस के विधायक और पथ निर्माण मंत्री के एन त्रिपाठी, JVM से पाला बदलकर बीजेपी में शामिल विधायक एस एन तिवारी, विधायक विदेश सिंह और विधायक कमल किशोर भगत शामिल हैं.
जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण के मतदान में मंगलवार को हल्की धूप निकलने के बाद मतदाताओं में उत्साह नजर आया. मौसम साफ होने के बाद कश्मीर घाटी के कंगन, गांदेरबल, सोनावारी और गुरेजन विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पुरुषों एवं महिलाओं की लंबी कतारें नजर आईं. ठंड की वजह से इन क्षेत्रों में सुबह मतदान प्रक्रिया धीमी थी.
जम्मू-कश्मीर में लद्दाख की नोबरा, लेह, करगिल और जंस्कार, कश्मीर घाटी की गुरेज, बांदीपुर, सोनावरी, कंगन और गांदरबल,
जम्मू के किश्तवाड़, डोडा, भदरवाह, रामबन, बनिहाल और इन्दबल सीटों पर मतदान हो रहा है. हालांकि हुर्रियत के गिलानी गुट ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.
दूसरी ओर झारखंड के पलामू विधानसभा क्षेत्र में चार जगहों पर लैंडमाइन बरामद हुए हैं. इनमें अंबा और डेमा में पोलिंग बूथ के अंदर लैंड माइन बरामद हुए हैं, जबकि एक लैंडमाइन अंबा पुल के नीचे मिला है. इसके अलावा एक लैंडमाइन हरिहरपुर में मिला है. पलामू की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है और ये इलाका माओवाद प्रभावित हैं. विधानसभा चुनाव में खलल डालने के लिए माओवादियों ने पहले ही ऐलान किया था, हालांकि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
झारखंड में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बीच शांतिपूर्ण मतदान चुनाव आयोग के लिए चुनौती है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग को उम्मीद है कि इस बार झारखंड में वोटिंग का हर रिकॉर्ड टूटेगा.
दोनों राज्यों में वोटिंग शुरू होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की है.
As polls begin in J&K and Jharkhand, I urge my sisters & brothers in these States to go out & vote in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2014
I particularly call upon my young friends in J&K and Jharkhand to turnout in large numbers & cast their votes.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2014
जम्मू-कश्मीर चुनाव इस बार कई मायनों में अलग है. सड़कों पर बॉयकॉट के नारे नहीं हैं, क्योंकि अलगाववादियों को नजरबंद कर दिया गया है. साथ ही लद्दाख और जम्मू में मोदी लहर का भी असर नजर आ रहा है.
जम्मू-कश्मीर के साथ झारखंड में पहले चरण में 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें चतरा, डाल्टेनगंज, गुमला, बिश्रामपुर, बिशुनपुर, छतरपुर, लोहरदगा, हुसैनाबाद, मनिका, गढ़वा, लातेहार, भवनाथपुर और पांकी शामिल हैं.
झारखंड की जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं वहां माओवादियों का असर है और संवेदनशील माने जाते हैं. लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. झारखंड में मतदान के लिए 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. अर्द्धसैनिक बलों की 422 कंपनियां लगाई गई हैं. आसमान से नजर रखने के लिए सात हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है.