scorecardresearch
 

जगन मोहन रेड्डी

जगन मोहन रेड्डी कडपा लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं. आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मई 2012 से सितंबर 2013 तक उन्हें जेल में रहना पड़ा.

Advertisement
X
जगन मोहन रेड्डी
जगन मोहन रेड्डी

जगन मोहन रेड्डी कडपा लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं. आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मई 2012 से सितंबर 2013 तक उन्हें जेल में रहना पड़ा.

जगन मोहन रेड्डी ने राजनीति की शुरुआत 2004 में कड़पा जिले में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर किया. 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर कडप्पा सीट से सांसद चुने गए. 29 नवंबर 2010 को जगन ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया और लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया.

मार्च, 2011 में जगन मोहन रेड्डी ने वाई एस आर कांग्रेस के गठन की घोषणा की. आंध्र प्रदेश की जेल में बंद वाई एस आर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने एकीकृत आंध्र प्रदेश के समर्थन में जेल में ही उपवास शुरू कर दिया था.

Advertisement
Advertisement