scorecardresearch
 

Opinion: लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लीजिए

देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. दिल्ली की सात सीटों सहित कुल 91 सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं. सबसे उत्साहजनक बात यह है कि लोग बड़े पैमाने पर वोट देने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं.

Advertisement
X

देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. दिल्ली की सात सीटों सहित कुल 91 सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं. सबसे उत्साहजनक बात यह है कि लोग बड़े पैमाने पर वोट देने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं.

राजधानी दिल्ली इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रही है और सुबह 11 बजे तक वहां 25 प्रतिशत तक मतदान हो जाना इस बात का प्रमाण है कि अब लोग अपने वोट की महता समझने लगे हैं. चुनाव के दिन लोग अमूमन छुट्टियां मनाते हैं और मतदान केन्द्र तक जाने की ज़हमत तक नहीं उठाते हैं. लेकिन इस बार हालात बदल गए हैं.

सरकार, चुनाव आयोग, एनजीओ तथा अन्य संस्थाओं के प्रय़ास से देश में एक जागृति आई है और लोग बड़े पैमाने पर वोट देने निकल पड़े हैं. यह लोकतंत्र के लिए निसंदेह एक शुभ संकेत है. लोकतंत्र में आम आदमी को जो बड़ा अधिकार मिला हुआ है उसका पूरा इस्तेमाल तक नहीं होता रहा है. ज़ाहिर है ऐसे में जो सरकार बनती है, अगर वह निकम्मी है तो उसकी आलोचना का आपका अधिकार खत्म हो जाता है. देश को सही हाथों में सौंपने का मौका आखिर पांच साल में एक बार ही तो मिलता है तो फिर उसे व्यर्थ क्यों जाने दें?

Advertisement

बहरहाल यह देखना दिलचस्पी का विषय हो सकता है कि पूरे देश में इस बार वोटिंग का प्रतिशत क्या रहता है, लेकिन एक बात तो तय है कि इस बार पिछले वर्षों से यह काफी बेहतर रहेगा. बेशक उन जगहों पर जहां नक्सली हिंसा है या उग्रवाद की छाया है, चुनाव का प्रतिशत कम हो सकता है. जब तक ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार बनवाने में दिलचस्पी नहीं लेते तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता है. आज सारी दुनिया की निगाहें भारत में हो रहे चुनाव पर हैं.

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के गौरव को बरकरार रखने के लिए यह जरूरी भी है कि लोग वोट देने जाएं और अपने सबसे बड़े अधिकार का प्रयोग करें. यह देश को मजबूत बनाएगा, शासन में जनता की भागीदारी बढ़ाएगा और सबसे बड़ी बात है कि एक स्वस्थ परंपरा को आगे बढ़ाएगा. आपके वोट देने से समाज का हित पूरा होता है. यह ऐसा अधिकार है जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. तो आइए लोकतंत्र के इस उत्सव को और चमकदार बनाएं, वोट दें और चुनें एक सही सरकार. अपने अधिकार का पूरा सदुपयोग करें.

Advertisement
Advertisement