scorecardresearch
 

IMA ने शुरू किया वोटिंग के लिए अनोखा जागरूकता अभियान

यदि आप बीमार हैं तो इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना बहुत जरूरी है ऐसे ही अच्छे लोकतंत्र के लिए वोट देना जरूरी है. इसी सिलसिले में लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने एक अनूठे अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत जिन लोग की अंगुली में स्याही लगी होगी मतलब जो लोग वोट करेंगे डॉक्टर उन्हें अपनी फ़ीस में से 25 फीसदी की छूट देंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यदि आप बीमार हैं तो इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना बहुत जरूरी है. इसी तरह अच्छे लोकतंत्र के लिए वोट देना जरूरी है. इसी सिलसिले में लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने एक अनूठे अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत जिन लोग की अंगुली पर स्याही लगी होगी मतलब जो लोग वोट करेंगे डॉक्टर उन्हें अपनी फीस में से 25 फीसदी की छूट देंगे.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने इस बार अपने स्तर पर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने की कोशिश शुरू की है. इसके लिए उन सभी लोगों को फीस में छूट देने की घोषणा की गई है जो वोटिंग वाले दिन घर से निकलेंगे और अपने हाथ पर स्याही लगवाएंगे यानि की वोट करेंगे और एक अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करेंगे.

आईएमए के महासचिव डॉ नरेंद्र सैनी का कहना है कि लोग डॉक्टर की बात सुनते हैं और इस प्रयास का फायदा जरूर होगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए बाकायदा राज्य स्तर पर सक्रिय आईएमए के तमाम ब्रांच को आगाह कर दिया गया है. देश भर में एसोसिएशन से जुड़े दो लाख से ज्यादा डॉक्टरों ने इस बारे में अपने मरीजों को बताना शुरू कर दिया है. दिल्ली में डॉक्टरों की ब्रांच डीएमए भी 10 अप्रैल को वोटिंग करने के लिए लोगों को इस अभियान के तहत जागरूक कर रही है. डीएमए ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. आईएमए की इस पहल का सभी स्वागत कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि आईएमए के इस पहल का वोटिंग प्रतिशत पर कितना असर पड़ता है.

Advertisement
Advertisement