भारतीय जनता पार्टी को 'एकला चलो रे' की नीति का फायदा हरियाणा में भी मिलता नजर आ रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं भूपिंदर सिंह हुड्डा नीत कांग्रेस की करारी हार के आसार हैं. दूसरे नंबर पर ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) है. कांग्रेस को किसी भी एग्जिट पोल में 20 सीटें भी नहीं मिल रहीं. हरियाणा में इस बार 75.90 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान हुआ है.
देखिए: महाराष्ट्र का एग्जिट पोल
सी वोटर का एग्जिट पोल
बीजेपी: 37
INLD: 28
कांग्रेस: 15
एचजेसी: 6
अन्य: 4
चाणक्य का एग्जिट पोल
बीजेपी: 52 (+-7)
INLD: 23 (+-7)
कांग्रेस: 10 (+-5)
अन्य: 5 (+-3)
एबीपी-नील्सन
बीजेपी: 54
INLD: 22
कांग्रेस: 10
एचजेसी: 2
अन्य: 2
निवर्तमान विधानसभा की स्थिति
कुल सीटें: 90
कांग्रेस: 40
INLD: 31
निर्दलीय: 7
बीजेपी: 4
एचजेसी: 1
बीएसपी: 1
शिअद: 1