लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है. अगले महीने उसके परिणाम भी आ जाएंगे. तमाम सर्वे रिपोर्टों के मुताबिक एनडीए यूपीए से आगे चल रहा है. बहरहाल अगर एनडीए की सरकार बनती है तो मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और उनकी पसंद का कैबिनेट भी बनेगा.
एक आर्थिक समाचार पत्र के अनुसार आरएसएस और बीजेपी के दिग्गज इस समय अगली सरकार की रूपरेखा तैयार करने में लगे हुए हैं. पत्र ने अनुमान लगाया है कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो कौन-कौन से नेता मंत्री बनेंगे और उन्हें क्या पोर्टफोलियो मिलेगा. आइए एक नज़र डालते हैं.
पत्र ने लिखा है कि मोदी के विश्वस्त सहयोगी अमित शाह पीएमओ में मंत्री बनेंगे जबकि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री. तेज तर्रार नेता अरुण जेटली को इस बार वित्त मंत्री का पद मिल सकता है. बोलने में बेहद कुशल नेता सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है.
एनडीए सरकार में विनिवेश मंत्रालय का भार संभाल चुके अरुण शौरी को इस बार कॉमर्स मिनिस्टर बनाया जा सकता है जबकि एनडीए सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद को विधि मंत्री बनाया जा सकता है. युवा नेता राजीव प्रताप रूडी को सिविल एविएशन मिनिस्टर बनाया जा सकता है. पिछली एनडीए सरकार में भी वह इसी पद पर रहे थे. गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को गृह मंत्री बनाया जा सकता है जबकि नितिन गडकरी शहरी विकास मंत्री बन सकते हैं. वह महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मंत्री रह चुके हैं. बिहार के बीजेपी नेता सुशील मोदी के भी मंत्री बनने के आसार हैं और उन्हें कृषि मंत्रालय मिल सकता है.
बीजेपी के भीष्म पितामह लाल कृष्ण आडवाणी एनडीए के संयोजक बनेंगे. बताया जाता है कि मोदी का समर्थन करने से पहले आडवाणी ने यह वादा ले लिया था कि उन्हें एनडीए का चेयरमैन बनाया जाएगा. इसी शर्त पर उन्होंने गांधीनगर से चुनाव लड़ने पर हामी भरी थी.
समझा जाता है कि मोदी राज्यों से कई नेताओं को केन्द्र सरकार में जगह दे सकते हैं. इतना ही नहीं राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी, पुरुषोत्तम रूपाला और पीयूष गोयल को भी कैबिनेट में लिया जा सकता है. एनडीए के कार्यकाल में मंत्री रहे शाहनवाज़ हुसैन को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
मोदी सरकार को अच्छे ढंग से चलाना चाहते हैं. वह सर्वोत्तम लोगों से काम कराना चाहते हैं. पत्र ने यह भी लिखा है कि अगर उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा तो अमित शाह को बीजेपी अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है. इनके अलावा आरके सिंह, हरदीप पुरी, जनरल वीके सिंह को भी महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो मिल सकते हैं. इस बार वरुण गांधी के भी मंत्री बनने के आसार हैं.