बिहार में JDU प्रत्याशी अभय कुशवाहा का बार गर्ल के साथ अश्लील डांस का मामला पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. अभय कुशवाहा गया के टिकारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
टिकारी में अभय कुशवाहा की सीधा टक्कर जीतनराम मांझी की पार्टी HAM के प्रत्याशी अनिल कुमार के साथ है. बार गर्ल के साथ डांस मामले पर अभय कुशवाहा ने कहा कि तीन साल पहले अनिल कुमार के बेटे के रिसेप्शन में शराब और 'शबाब' दोनों का इंतजाम था. हर कोई मस्ती में था, जिसमें अनिल कुमार भी थे. उन्होंने सवाल किया, 'वीडियो सिर्फ मेरा ही पोस्ट किया गया, अनिल कुमार का क्यों नहीं? चुनाव में मुझे बदनाम करने के लिए ऐसा अनिल कुमार के इशारे पर किया जा रहा है.'
बीजेपी नेता डॉक्टर प्रेम कुमार ने अभय कुशवाहा के अश्लील वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी ने ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जिसका नैतिक पतन हो चुका है. उन्होंने कहा, 'ऐसे प्रत्याशियों की वजह से समाज पर बुरा असर पडेगा. नीतीश कुमार ने हताशा में ऐसे प्रत्याशियों को खड़ा किया है. बिहार से अब नीतीश के सफाए का वक्त आ गया है.'