लोकसभा चुनावों के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भी अपनी कमर कस ली है. फेसबुक इंडिया ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इंडिया इलेक्शन ट्रैकर लॉन्च किया है.
फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (भारत एवं दक्षिण एशिया) अनखी दास ने एक बयान में बताया कि इंडिया इलेक्शन ट्रैकर के जरिए आप उम्मीदवारों की चुनावी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख सकेंगे. फेसबुक इंडिया के इस नए डैशबोर्ड के जरिए आपको चुनावी चर्चाओं और हलचल की लाइव जानकारी भी मिल सकेगी. इसके जरिए महत्वपूर्ण इश्यूज पर पोल भी कराए जाएंगे.
दास के मुताबिक भारत में हर महीने 9.3 करोड़ लोग फेसबुक पर सक्रिय रहते हैं. फेसबुक ने हमेशा इस बात पर ध्यान दिया है कि वह लोगों को चीजों को साझा करने की ताकत दे और दुनिया को अधिक खुला और आपस में जुड़ा हुआ बनाए.
मालूम हो कि हाल में फेसबुक ने 'फेसबुक टॉक्स लाइव' की शुरुआत की है. इसके जरिए फेसबुक यूजर्स को इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिहाज से कुछ अहम दावेदारों से रू-ब-रू कराने की योजना है. पत्रकार मधु त्रेहन इसकी मेजबानी करेंगी.