scorecardresearch
 

राहुल के बूथ में घुसने से उनकी घबराहट का पता चलता है: अमित शाह

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी अमित शाह ने वाराणसी के चुनाव अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने चुनाव अधिकारी को हटाने की मांग दोहराई.

Advertisement
X
Amit Shah
Amit Shah

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रभारी अमित शाह ने वाराणसी के चुनाव अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने चुनाव अधिकारी को हटाने की मांग दोहराई.

हालांकि नरेंद्र मोदी के गुरुवार को वाराणसी में पांच में से चार कार्यक्रमों की इजाजत मिल गई है. सुरक्षा कारणों से उन्हें बेनियाबाग में रैली की इजाजत नहीं मिली. लेकिन अमित शाह गुरुवार सुबह धरने पर बैठने के फैसले पर कायम हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने चुनाव आयोग को आज दिन में तीन बार चिट्ठी लिखी है और मैं और अरुण जेटली जी अफसरों से भी मिले हैं. देखते हैं आज देर रात तक चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करता है. तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी, पर यह तय है कि आयोग ने कार्रवाई करने में देर की है.'

अमित शाह ने राहुल गांधी की अमेठी सीट से बीजेपी की जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि राहुल का पोलिंग बूथ के भीतर जाना उनकी घबराहट का प्रतीक है.

अमित शाह ने आजमगढ़ पर अपने विवादित बयान पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब था कि सरकारों के रहते आजमगढ़ आतंकवाद का हब बना है. मैं गुजरात सरकार का गृहमंत्री रहा हूं. कई रिपोर्ट ऐसी हैं. आईबी की रिपोर्ट है, उत्तर प्रदेश पुलिस की रिपोर्ट है. कई रिपोर्ट हैं जिनसे पता चलता है कि यहां आतंकवाद के खिलाफ ढुलमुल नीति अपनाई गई.' उन्होंने बीजेपी की सरकार आने पर आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस नीति' अपनाने की बात दोहराई.

Advertisement

प्रियंका के 'नीच राजनीति' वाले बयान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'आप बताइए, अगर यही बयान मैंने दिया होता तो क्या होता. यही बात मैं बोलता तो आग लग जाती.'

अमित शाह ने एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने का भरोसा जताया. उन्होंने सीटों के संबंध में अपना आकलन तो नहीं बताया, पर यह दावा किया कि बीजेपी अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Advertisement
Advertisement