scorecardresearch
 

चुनाव आयोग सख्त, प्रोटोकॉल के तहत कराएगा चुनाव, जानें किन ऐप का होगा इस्तेमाल

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी. चुनाव समय से और सुचारू रूप से हों, इसके लिए चुनाव आयोग ने कुछ तैयारियां की हैं. इनमें चुनाव आयोग ने ऑनलाइन सुविधाएं और कई ज़रूरी IT टूल और ऐप भी भारतीय मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराएं है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग ने कई ऐप और ऑनलाइन सुविधाओं की जनकारी दी
चुनाव आयोग ने कई ऐप और ऑनलाइन सुविधाओं की जनकारी दी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट पर चुनाव आयोग सख्त
  • Know Your Candidate ऐप पर कैंडिडेट की पूरी डिटेल पाई जा सकती है
  • EC का लोगों से आग्रह, cVIGIL ऐप का करें इस्तेमाल

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव समय से और सुचारू रूप से हों, इसके लिए चुनाव आयोग ने कुछ तैयारियां की हैं. इनमें चुनाव आयोग ने ऑनलाइन सुविधाएं और कई ज़रूरी IT टूल और ऐप भी भारतीय मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराएं है.

कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि उन्होंने कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव मैदान में उतरने वाले कैंडिडेट ऑनलाइन नामांकन करें, जिससे फिज़िकल कॉन्टेक्ट न हो और ऑनलाइन सुविधा का सही इस्तेमाल किया जा सके. 

क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट पर चुनाव आयोग सख्त

क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट पर चुनाव आयोग ने कहा कि हर मतदाता को अपने कैंडिडेट के बैकग्राउंड के बारे में जानने का पूरा अधिकार है. इसके लिए क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट कैंपेन के दौरान तीन बार, अपने बारे में अखबार या न्यूज़ चैनल में आपराधिक जानकारी प्रकाशित कराएं. साथ ही, पार्टी के लिए भी यह ज़रूरी होगा कि वह इन कैंडिडेट की डिटेल अपनी वेबसाइट के होम पेज पर अपलोड करें. साथ ही, यह कारण भी बताएं कि बिना क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कांडिडेट की जगह उन्होंने क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले इन कांडिडेट को क्यों चुना. कैंडिडेट चुने जाने के 48 घंटों के दौरान ये डिटेल उपलब्ध करानी होंगी.

Advertisement

Know Your Candidate App 

अन्य कैंडिडेट के साथ क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले इन कैंडिडेट की डिटेल Know Your Candidate नाम के ऐप पर भी उपलब्ध होंगी. इस ऐप के ज़रिए, मतदाता अपने कैंडिडेट के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं. यह ऐप चुनाव आयोग द्वारा ही बनाया गया है.

सुविधा ऐप (Suvidha App)

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी पार्टियों के लिए सुविधा ऐप बनाया गया है. इस ऐप के ज़रिए पॉलिटिकल पार्टी अपने कैंपेन एरिया चुन सकती हैं और इसके लिए जगह की अनुमति ले सकती हैं. इसके लिए उन्हें किसी सरकारी कार्यालय में जाने की ज़रूरत नहीं होगी. वे इसी एप के ज़रिए अनुमति ली जा सकती है.

PWD App

दिव्यांग जन भी अपने मताधिकार का सही इस्तमाल कर सकें, इसके लिए चुनाव आयोग ने PWD ऐप भी उपलब्ध कराया है. इस ऐप के ज़रिए दिव्यांग लोग मतदान के लिए व्हील चेयर, फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा और अन्य सुविधाओं की मांग कर सकते हैं, जिससे वे लोग भी आसानी से वोट डाल सकें. 

cVIGIL App

चुनाव आयोग ने सबसे ज़रूरी एप cVIGIL का भी ज़िक्र किया. उन्होंने इस ऐप को जनभागीदारी ऐप कहा, जो हर चुनाव के लिए बेहद अहम है. इस ऐप का इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करके यहां चुनाव आयोग को हर बात की जानकारी दी जा सकती है. चुनाव प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की कोई भी घटना जैसे- फ्री चीज़ों का बांटा जाना, पैसे या शराब बांटने जैसी किसी भी घटन के फोटो खींचकर यहां भेजे जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जगह की जानकारी आयोग को खुद मिल जाएगी और 100 मिनटों में अधिकारी इसपर कार्रवाई करेंगे. यह टूल जनता को सिस्टम को साफ करने की शक्ति देता है. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे इस ऐप का इस्तेमाल करें.

Advertisement
Advertisement