चुनाव आयोग ने तमिलनाडु कैडर के सीनियर आईएएस अफसर प्रवीण कुमार को वाराणसी का स्पेशल ऑब्जर्वर बनाया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रवीण कुमार को वाराणसी जाने का आदेश दे दिया गया है. मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक वह वाराणसी में ही रहेंगे.
स्पेशल ऑब्जर्वर के तौर पर प्रवीण कुमार को चुनावी तैयारियों और मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए रखना होगा. गौरतलब है कि वाराणसी 12 मई को मतदान होने हैं. इस सीट पर बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने वाराणसी ने डीएम प्रांजल यादव पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था. बीजेपी की मांग थी कि निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम को हटाया जाए पर आयोग ने उनकी ये मांग नहीं मानी. हालांकि, दबाव में प्रवीण कुमार को स्पेशल ऑब्जर्वर के तौर पर भेज दिया है.