scorecardresearch
 

मोदी का बनारस 'वॉर रूम' तैयार, डॉक्टर-इंजीनियर संभालेंगे कमान

वाराणसी से नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और वह युद्ध-स्तर की तैयारियों के साथ यहां का चुनाव लड़ने वाली है. मोदी के चुनावी प्रबंधन के लिए 7500 युवाओं की फौज वाले 'वार रूम' का खाका तैयार किया गया है.

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

वाराणसी से नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और वह युद्ध-स्तर की तैयारियों के साथ यहां का चुनाव लड़ने वाली है. मोदी के चुनावी प्रबंधन के लिए 7,500 युवाओं की फौज वाले 'वार रूम' का खाका तैयार किया गया है. बीएचयू, काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद विवि के छात्रों ने मंगलवार को बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में संगठन मंत्री के साथ बैठक के दौरान इस योजना पर चर्चा की.

चुनाव प्रबंधन की इस रणनीति के तहत 'जहां कम वहां हम' के आधार पर 15 वॉलंटियर हर समय तैयार रहेंगे. काशी क्षेत्र कार्यालय में बीएचयू, संपूर्णानंद, काशी विद्यापीठ के छात्रों के साथ क्षेत्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने बैठक की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पहल पर हुई बैठक में 7,500 छात्रों की सूची दी गई. इसमें विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के अलावा अन्य छात्र भी शामिल हैं. ये सभी वॉलंटियर के रूप में काम करेंगे. इनमें डाक्टर, इंजीनियर और शोध छात्र शामिल हैं. इन छात्रों के साथ 'वार रूम' बनाया गया है. इसमें हर समय 15 वॉलंटियर मौजूद रहेंगे जो विभिन्न कामों में लगे लोगों से समन्वय स्थापित करेंगे. जहां संख्या कम होगी वहां 'वॉर रूम' से वॉलंटियर जाएंगे.

क्षेत्रीय प्रवक्ता संजय भारद्वाज ने बताया कि यह 'वॉर रूम' क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़ा रहेगा और प्रबंधन से जुड़े हर काम में समन्वय करेगा. तीन से चार दिन में 'वॉर रूम' के सभी काम तय हो जाएंगे. वार रूम से जुड़े 7,500 वॉलंटियर को चुनाव प्रबंधन जैसे अहम कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी. मोदी के चुनाव प्रचार संचालन के लिए 200 से ज्यादा बड़े नेता यहां डेरा डालेंगे.

Advertisement

इन नेताओं की सभाएं, जनसंपर्क, सोशल मीडिया प्रबंधन, आवास, वाहन आदि की व्यवस्था यही स्वयंसेवक करेंगे. इनमें से कुछ को दिल्ली और गुजरात के नेताओं से संपर्क करने का भी जिम्मा दिया जा सकता है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि वॉलंटियर के पास यह जिम्मेदारी होने से पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी काम करने का समय मिलेगा.

Advertisement
Advertisement