scorecardresearch
 

सतीश उपाध्याय ने चुनाव आयोग से की केजरीवाल की शिकायत

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विजय गोयल और अन्य बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X

दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विजय गोयल और अन्य बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई.

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सतीश उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाए थे. केजरीवाल ने कुछ दस्तावेज पेश करते हुए कहा था कि सतीश उपाध्याय उन 6 कंपनियों के मालिक रहे हैं जिन्होंने दिल्ली में बिजली के मीटर लगाए और बिजली कंपनियों के साथ काम किया. ऐसे में बीजेपी बिजली कंपनियों के खिलाफ सख्त एक्शन कैसे लेगी? केजरीवाल ने कहा था, 'इन मीटरों में धांधली है और ये बहुत तेजी से चलते हैं. AAP सरकार ने इनकी जांच के आदेश दिए थे लेकिन बीजेपी ने इस पर रोक लगा दी.' आम आदमी पार्टी ने इसे हितों के टकराव का मामला बताया था.

इस पर सफाई देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा था कि इनमें से 2 कंपनियों से उनका कोई रिश्ता नहीं था और उनके बारे में आरोप साबित करने के लिए उन्होंने केजरीवाल को 24 घंटे का समय दिया था. केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके कहा, 'हम आज ही (गुरुवार) सबूत पेश करेंगे. इसके बाद सतीश उपाध्याय राजनीति से संन्यास लेने का अपना वादा निभाएंगे?'

Advertisement

 

इसके बावजूद सतीश उपाध्याय ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराएंगे. केजरीवाल के दावे का समर्थन में AAP के संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा, 'हर कोई जानता है कि अरविंद केजरीवाल बिना सबूतों के किसी पर आरोप नहीं लगाते. आने वाले दिनों में हम कुछ और लोगों की साठगांठ का खुलासा करेंगे.'

Advertisement
Advertisement