दिल्ली बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी महाभारत के लिए तैयार करने में जुटी है. इसके लिए पार्टी ने 3 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई है और उन्हें अपनी जिम्मेदारियां समझाने के लिए अलग-अलग कोड वर्ड दिए गए हैं.
बीजेपी की चुनावी ट्रेन चलने को तैयार है. इसके लिए इंजन, ड्राइवर और बोगियां सबकुछ तैयार की जा रही हैं. चौंकिए नहीं, ये वो शब्द हैं जो बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग में कोड वर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.
बूथ ट्रैनिंग सेल के संयोजक तिलकराज कटारिया ने कहा, 'हमने कार्यकर्ताओं को उनकी ज़िम्मेदारियों को समझाने के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया है.'
बीजेपी ने दिल्ली के करीब 11 हजार पोलिंग बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी है. एक बूथ पर 10 प्रमुख कार्यकर्ताओं की टीम बनाई है फिर टीम के हर सदस्य को बीस बीस घरों में व्यक्तिगत तौर पर जाने का टारगेट दिया है. करीब सवा तीन लाख कार्यकर्ता इस मिशन का हिस्सा होंगे, इनमें से 27 हजार टीम लीडर हैं. इन्हीं टीम लीडर को इंजन नाम दिया गया है और इनके तहत अलग-अलग स्तर पर आने वाले कार्यकर्ताओं को ड्राइवर और बोगी कहा जा रहा है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल का दावा है कि ये अभियान बीजेपी को घर घर पहुंचा देगा. उन्होंने कहा, 'हमने पूरी तैयारी की है, ये अभियान बहुत बड़ा होगा और इसके जरिए हमारे कार्यकर्ता ही नहीं, नेता भी घर घर घूमेंगे.'
15 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी के लिए ये चुनाव करो या मरो के जैसा है. इसीलिए वो जमीनी स्तर के कार्यकर्ता में उत्साह भरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती.