scorecardresearch
 

केजरीवाल को दर पर देख थप्पड़ मारने वाले का दिल पिघला, अरविंद को बताया अपना भगवान

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में एक रोड शो के दौरान थप्पड़ मारने वाले ऑटो चालक ने बुधवार को उनसे माफी मांगी है. चालक लाली ने स्वीकार किया कि केजरीवाल को थप्पड़ मारना 'बहुत बड़ी गलती' थी.

Advertisement
X

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में एक रोड शो के दौरान थप्पड़ मारने वाले ऑटो चालक ने बुधवार को उनसे माफी मांगी है. चालक लाली ने स्वीकार किया कि केजरीवाल को थप्पड़ मारना 'बहुत बड़ी गलती' थी.

केजरीवाल ने 38 वर्षीय लाली से किराड़ी स्थित उसके घर पर मुलाकात की और उसके बाद लाली ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने बड़ी गलती की है. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैं उन्हें (केजरीवाल) भगवान मानता हूं.

लाली ने केजरीवाल को झूठा करार देते हुए मंगलवार को सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो के दौरान उन्हें थप्पड़ मारा था, जिसके बाद केजरीवाल की एक आंख सूज गई थी. लाली ने कहा कि मैं नाखुश था और केजरीवाल से मिलना चाहता था, लेकिन नहीं मिल पाया. मैं जनता दरबार भी गया, लेकिन वहां भी उनसे मिलने में नाकाम रहा.

उत्तर पश्चिम दिल्ली से पार्टी की उम्मीदवार राखी बिड़ला और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल के साथ थे. केजरीवाल ने मंगलवार को हुए हमले के बाद खुद को जान का खतरा बताया था. केजरीवाल ने मंगलवार को अपने ऊपर हुए हमले के बाद मीडिया से कहा कि ये हमले पूर्व नियोजित हैं. जब हमलावर गिरफ्तार होते हैं, तो वे एक जैसी बातें दोहराते हैं.

Advertisement

उन्होंने सवाल किया कि सभी हमले हम पर ही क्यों हो रहे हैं? अभी और हमले होंगे और हम मारे भी जा सकते हैं. 'आप' प्रमुख इसके बाद जामिया नगर निवासी 19 वर्षीय अब्दुल वाहिद से मिलेंगे, जिसने चार अप्रैल की रैली के दौरान केजरीवाल को दो बार घूंसा मारा था.

 

केजरीवाल पर दक्षिणपुरी इलाके में हमला तब किया गया था, जब वह दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार देवेंद्र शेरावत और तीन विधायकों के साथ मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement