कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ उतारा है. बिहार के युवा कन्हैया को दिल्ली में टिकट मिलने पर पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पप्पू यादव ने कहा कि कन्हैया कुमार जी को बिहार से बाहर दिल्ली से टिकट मिला है. उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. संघर्षशील युवा चेहरों को अवसर मिलेगा तभी राजनीति बदलेगी. उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.
दिल्ली में मनोज तिवारी Vs कन्हैया कुमार का मुकाबला क्यों है अहम, पांच पॉइंट में समझिए
कहा जा रहा है कि कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय सीट से ही चुनाव लड़ना चाहते थे क्योंकि वो उनकी जन्मभूमि है. उन्होंने वहां से 2019 में सीपीआई के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. हालांकि बीजेपी के गिरिराज सिंह ने उन्हें हरा दिया था और वो तीसरे नंबर पर थे. इस बार बेगूसराय की सीट सीपीआई के खाते में चली गई, जिसकी वजह से कन्हैया को दिल्ली से चुनाव लड़ाया जा रहा है.
पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं पप्पू यादव
वहीं अगर पप्पू यादव की बात करें तो उन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया है. उन्हें आश्वासन दिया गया था कि पूर्णिया से टिकट दिया जाएगा, लेकिन सीट शेयरिंग में ये सीट आरजेडी के खाते में चली गई और वहां से लालू यादव ने जेडीयू से आईं बीमा भारती को मैदान में उतारा है. इसके बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय ताल ठोक दी है.
मनोज तिवारी ने कन्हैया को बताया 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सदस्य, कन्हैया ने कहा- BJP काम नहीं करती
दिल्ली में AAP और कांग्रेस का गठबंधन
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जिसके तहत कांग्रेस को चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीटें मिली हैं. पार्टी ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर-पूर्वी से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिमी से पूर्व सांसद उदित राज को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. AAP ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और दक्षिणी दिल्ली से पहलवान सहीराम को उम्मीदवार बनाया है.