बिहार चुनाव में प्रचार के लिए सियासी पार्टियों ने जोर-आजमाइश तेज कर दी है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस बिहार में JDU-RJD के साथ महागठबंधन का हिस्सा है.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में मनमोहन भी
स्टार प्रचारकों की कांग्रेस की लिस्ट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम तो हैं ही, साथ ही इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम शुमार है. लिस्ट पहले चरण और दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर जारी की गई है. लिस्ट में कुल 40 नाम हैं.
गौरतलब है बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने बुधवार को ही संयुक्त रूप से अपने 242 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.