इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 261 से 283 सीटें मिलता दिख रहा है. सर्वे की माने तो नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है और देश की अगली सरकार मोदी सरकार होगी.
सर्वे में बीजेपी के इस शानदार प्रदर्शन का विश्लेषण करने पर कई सारे रोचक फैक्ट निकलकर सामने आए हैं. इनमें से कुछ मुख्य फैक्ट्स पर एक नजर..
1. बीजेपी अपने दम पर बहुमत लाने के करीब
2. बीजेपी इस चुनाव में अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
3. कांग्रेस का प्रदर्शन होगा बेहद खराब. 100 सीटों से भी कम मिल सकती हैं.
4. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है.
5. एनडीए की सरकार बननी तय.
6. 2009 के मुकाबले इस बार बीजेपी को मिले एससी-एसटी के वोटों को प्रतिशत दोगुना हो गया है.
7. बीजेपी को मिले एससी-एसटी के वोट कांग्रेस से ज्यादा है.
8. मुस्लिमों के लिए बीजेपी अब अछूत नहीं है.
9. बीजेपी को मिलने वाले मुस्लिम वोटों में इस बार 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
10. कांग्रेस को मिले मुस्लिम वोटों का प्रतिशत 2009 के बराबर ही है.
11. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों को मुस्लिम वोटों का नुकसान हुआ है.
12. बीजेपी को मिलने वाले महिला वोटों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. यह 18 प्रतिशत (2009) से बढ़कर 32 प्रतिशत (2014) हो गया है.
13. युवाओं ने भी बीजेपी को वोट किया है. बीजेपी को वोट शेयर इस बार डबल हो गया है. यह 17 प्रतिशत से बढ़कर 35 प्रतिशत पहुंच गया.
14. दूसरी पार्टियों को युवाओं ने नकारा है. इसमें बीजेपी के सहयोगी दल भी शामिल है.
15. सेंसेक्स अब तक के उच्च स्तर (23,551 अंक) पर पहुंच गया. इसमें 557 अंकों की उछाल आई. यह भी बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन का असर है.