दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रणनीति को ध्वस्त करने के लिए बीजेपी ने जगदीश मुखी को राज्यसभा के रास्ते संसद भेजने की तैयारी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अगले साल उन्हें राज्यसभा चुनाव का टिकट दे सकती है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी जगदीश मुखी को बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताकर प्रचार कर रही थी और दिल्ली के दंगल को मुखी बनाम अरविंद केजरीवाल की लड़ाई में तब्दील करना चाहती थी. सूत्रों के मुताबिक, इससे निपटने के लिए बीजेपी ने मुखी को राज्यसभा के जरिये केंद्र में भेजने की योजना बनाई है. पार्टी के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, 'जगदीश मुखी को पार्टी राज्यसभा चुनाव का टिकट देगी. अगले साल उन्हें विधानसभा से राज्यसभा भेजा जाएगा.' जाहिर है, बीजेपी इस लड़ाई को केजरीवाल बनाम मुखी में नहीं बदलना चाहती है और अब दिल्ली में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार कोई और होगा.
गौरतलब है कि बीजेपी 70 साल से ज्यादा की उम्र के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़वाने से बचना चाहती है. यह फैसला आम आदमी पार्टी की रणनीति को काउंटर करने के लिए किया गया है. AAP कई युवा चेहरे चुनाव मैदान में उतार रही है.
एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया, 'वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने के बजाय पार्टी उनसे चुनाव की रणनीति बनाने का काम लेगी.' पिछली बार बीजेपी दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन आप के उभार ने बहुमत लेने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. पार्टी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अमित शाह ने भी सभी बीजेपी सांसदों को दिल्ली में बैठकें करने और चुनाव के काम में हाथ बंटाने का काम दिया है.
वरिष्ठ संघ नेताओं ने 'मेल टुडे' को बताया कि बीजेपी अपने छात्र विंग एबीवीपी से भी मदद लेगी. युवा नेताओं को चुनाव और संगठन दोनों जगह बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. पार्टी अपने इलाकों में अच्छी पकड़ रखने वाले युवा चेहरों की तलाश में है.