भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश इकाई ने रविवार को चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली में दो जगह और उत्तर प्रदेश में एक जगह से मतदाता के रूप में दर्ज हैं.
22 नवंबर की तरीख के पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल के पास उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र और राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली और सीमापुरी विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता पहचान पत्र जारी हैं. साहिबाबाद और सीमापुरी से जारी कार्डों में एक ही पहचान संख्या है.
बीजेपी सदस्य सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘हमने यह सूचना उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्य निवार्चन अधिकारी की वेबसाइट से हासिल की है.’ उपाध्याय और उनके साथ हरीश खुराना ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा, ‘यदि वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना सही है तो केजरीवाल ने चुनाव कानून का उल्लंघन किया है और उन पर जुर्माना किया जा सकता है.’