प्रौद्योगिकी के जरिये लोगों से जुड़ने की कवायद के तहत बीजेपी लाखों की संख्या में मोबाइल का उपयोग करने वालों के लिए वॉयस पोर्टल सेवा पेश कर रही है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों विशेष तौर पर युवाओं से जुड़ा जा सके.
बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक अरविंद गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने वॉयस पोर्टल के लिए समर्पित नंबर 022 45014501 हासिल किया है और इसे शुक्रवार को पेश किया जाएगा. गुप्ता ने कहा कि इस नंबर को डायल करके नरेंद्र मोदी का संदेश सुना जा सकता है. फोनकॉल करने वाले भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार जैसे विषयों पर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के विचारों को सुन सकते हैं.
राजनीतिक परिदृश्य में मोबाइल और सोशल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए बीजेपी मतदाताओं विशेष तौर पर युवाओं तक पहुंचने के लिए प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले ही इंटरनेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है और अब हम मोबाइल फोन से लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि इंटरनेट से अधिक लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं.