बिहार के चुनावी समर का आक्रामक आगाज करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को बेगूसराय पहुंचे. कार्यकर्ता रैली के दौरान जहां उनके निशाने पर लालू-नीतीश रहे, वहीं उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर प्रहार किया. केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंने विरोधियों से सीधे शब्दों में कहा कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो म्यांमार में घुसकर ठोककर आती है.
शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप लोग राहुल बाबा को जानते हैं न, वो सीमा पर गोलीबारी की बात करते है. उनको बता दें कि हम ईंट का जबाब पत्थर से देते हैं. शुरुआत उधर से होती है और खत्म हम करते हैं. म्यांमार में हमने दिखाया कि सेना अंदर घुसकर ठोककर आती है. ये मोदी जी की सरकार है.'
अपने संबोधन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जब मौनी बाबा विदेश जाते थे तो कोई पूछता भी नहीं था. अब मोदी जी के स्वागत के लिए हजारों लगो आते हैं.' अमित शाह ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी और केंद्र की सरकार मौजूदा आरक्षण नीति का समर्थन करती है और उसके विरोध में नहीं है. शाह ने कहा, 'हम इस ओर किसी तरह के पुर्नविचार के खिलाफ हैं.'
नहीं आए बेगूसराय के सांसद भोला सिंह
यह दिलचस्प है कि जहां एक ओर बीजेपी सबको साथ लेकर चलने की बात कर रही है, वहीं अमित शाह की कार्यकर्ता रैली से बेगूसराय के बीजेपी सांसद भोला सिंह नदारद रहे. बताया जाता है कि भोला सिंह अपनी बहू के लिए बछवारा से टिकट चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने से वह नाराज चल रहे हैं. हालांकि, रैली के दौरान मौके की नजाकत को समझते हुए अमित शाह ने नेताओं से नाराजगी छोड़ने की अपील की. शाह ने कहा कि जीतने के बाद सभी को कुछ न कुछ मिलेगा.
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भोला सिंह की गैरमौजूदगी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'भोला बाबू की कुछ इच्छाएं पूरी नहीं हुई हैं, इसलिए वो नाराज चल रहे हैं.'