बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में भारी भीड़ के बीच रोड शो किया. इससे कुछ ही देर पहले वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की अगुवाई में पार्टी ने मोदी को रैली की इजाजत न मिलने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
मोदी को बेनियाबाग में रैली की इजाजत तो नहीं मिली. लेकिन तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्होंने रोहनिया इलाके में रैली की. इसके ठीक बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से उनका रोड शो शुरू हुआ. इसी जगह पर सुबह से ही हजारों बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक धरने पर बैठे थे और स्थानीय चुनाव अधिकारी प्रांजल यादव को हटाए जाने की मांग कर रहे थे.
Crowd at Narendra Modi's convoy in Varanasi pic.twitter.com/bbP9ZxNj3D
— ANI (@ANI_news) May 8, 2014
मोदी के रोड शो में जमकर भीड़ उमड़ी. रोड शो के पूरे रास्ते में, केसरिया रंग की टोपी पहने समर्थकों ने मोदी का स्वागत किया और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए.
Narendra Modi at the BJP office in Varanasi pic.twitter.com/socdiLmlvj
— ANI (@ANI_news) May 8, 2014
उनका काफिला धीरे-धीरे चलकर एक बैठक के स्थल तक पहुंचा जहां उन्होंने बंद कमरे में वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों के साथ विचार विमर्श किया. दफ्तर में मोदी ने लक्ष्मी पूजा की. यहां वह करीब 20 मिनट तक रुके. कुछ कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा.