scorecardresearch
 

राजद के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जिताना चाहती है बीजेपी: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि 'पार्टी ने जान बूझकर कमजोर उम्मीदवार खड़ा किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट पप्पू यादव को चले जाएं'.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

मधेपुरा में बहुकोणीय मुकाबले में घिरे है जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा उम्मीदवार शरद यादव. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह हैं. दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को यहां से अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. विजय सिंह के पक्ष में 'मोदी लहर' है, तो वहीं लालू यादव की लोकसभा सदस्यता छिनने पर पप्यू यादव को सहानुभूति वोट मिलने के पूरे आसार हैं. ऐसे में जदयू की बेचैनी चुनाव प्रचार के दौरान साफ झलक रही है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा से पार्टी उम्मीदवार शरद यादव को जिताने के लिए पार्टी के तमाम नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है. सोनबरसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट कटवा करार दे दिया. वहीं बीजेपी पर आरोप लगाया कि 'पार्टी ने जान बूझकर कमजोर उम्मीदवार खड़ा किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट पप्पू यादव को चले जाएं'.

नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'शरद यादव एक बड़े राष्ट्रीय नेता हैं जिन्हें संसद में पहुंचाना चाहिए. वह समाज के गरीब और वंचित तबकों की ओर से आवाज उठाते रहेंगे’. लोगों से अपील करते हुए नीतीश ने कहा, ‘यादव को इस बार भी मधेपुरा से जिताने की जिम्मेदारी आपकी है’.

Advertisement
Advertisement